खुशखबरी! बिहार सरकार 90% सब्सिडी पर दे रही फसलों के बीच, जल्दी करें कहीं चूक न जाएं मौका
Subsidy on Seeds: राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना' के तहत किसानों को हाई क्वालिटी वाली बीज 90% सब्सिडी पर दे रही है. सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने का उद्देश किसानों से किसानों तक गुणवत्तायुक्त बीजों का विस्तार करना है.
अधिक जानकारी के लिए डायल करें यह नंबर. (File Photo)
अधिक जानकारी के लिए डायल करें यह नंबर. (File Photo)
Subsidy on Seeds: किसान दिवस (Kisan Diwas) के अवसर पर बिहार सरकार ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया है. बिहार सरकार किसानों को बीच पर भारी सब्सिडी दे रही है. राज्य सरकार ने 'मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना' के तहत किसानों को हाई क्वालिटी वाली बीज 90% सब्सिडी पर दे रही है. सब्सिडी पर बीज उपलब्ध कराने का उद्देश किसानों से किसानों तक गुणवत्तायुक्त बीजों का विस्तार करना है. बिहार सरकार ने इस बात की जानकारी ट्वीट कर दी है.
क्या है मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना?
मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत जिले के राजस्व ग्राम के चयनित किसानों को 90% सब्सिडी पर धान, गेहूं के बीज उपलब्ध कराया जाएगा. इस योजना का उद्देश्य जिले में गुणवक्ता वाले बीज की पहुंच सुदुर ग्रामीण क्षेत्रों में करने और उसके उपयोग को बढ़ावा देना है.
ये भी पढ़ें- 2 महीने के कोर्स ने बदल दी किस्मत, केले की खेती से कमा रहे लाखों, आप भी ले सकते हैं सीख
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बीजों के लिए सब्सिडी
'मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना' के तहत सरकार आधा एकड़ के लिए धान, गेहूं के बीजों पर 90% या अधिकतम 40 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दे रही है. वहीं दलहनी फसलों को बढ़ावा देने के लिए 1/4 एकड़ पर दलहनी फसल के बीच के कीमत पर 108 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी मिल रही है.
'मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना' में किसानों का चयन पात्रता के आधार पर किया जाएगा. इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को सबसे पहले कृषि वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इस योजना की अधिक जानकारी के लिए 18001801551 पर संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सरकार देगी आधे पैसे, होगी जबरदस्त कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
11:55 AM IST