बागवानी योजनाओं के फायदे के लिए यहां रजिस्ट्रेशन कराएं किसान, मौसम से होने वाले नुकसान की होगी भरपाई
Bagwani Yojana: फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को ओलावृष्टि, पाला, बादल फटना, आंधी तूफान, ज्यादा तापमान में काफी नुकसान होता है, इसलिए सरकार द्वारा योजना के तहत सब्जियों और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जा रहा है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Bagwani Yojana: फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों के लिए बड़ी खबर है. हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग (Horticulture Department) ने किसानों से मौसम और अन्य कारणों से होने वाले फसलों में नुकसान की भरपाई के लिए 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल' (Meri Fasal Mera Byora) पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा है. इसके तहत किसानों द्वारा 1,750 रुपए के प्रीमियम का भुगतान करना होगा जिसके बाद नुकसान की स्थिति में प्रति एकड़ मुआवजा दिया जाएगा.
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
बागवानी योजनाओं के लाभ के लिए किसान भाई विभाग के पोर्टल https://khushalbagwani.hortharyana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराएं. वहीं, फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल' https://fasal.haryana.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करें.
ये भी पढ़ें- दिवाली से पहले सस्ता सोना खरीदने का मौका, 10 ग्राम पर ₹500 की छूट
फसलों को मिलेगा सुरक्षा कवच
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
फल और सब्जी की खेती करने वाले किसानों को ओलावृष्टि, पाला, बादल फटना, आंधी तूफान, ज्यादा तापमान में काफी नुकसान होता है, इसलिए सरकार द्वारा योजना के तहत सब्जियों और मसाले की फसलों को सुरक्षा कवच उपलब्ध करवाया जा रहा है.
कितना भरना होगा प्रीमियम
योजना का लाभ लेने के लिए किसान को फलों की खेती पर 1,000 रुपये प्रति एकड़ और सब्जी व मसाले पर 750 रुपये प्रति एकड़ का प्रीमियम का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें- उद्यमी बनने का सपना होगा पूरा! बिजनेस शुरू करने के लिए सरकार देगी ₹10 लाख, लाभ लेने के लिए करना होगा ये काम
कितना मिलेगा बीमा
फलों की खेती पर प्रति एकड़ 40,000 रुपये और सब्जियों में मसालों पर प्रति एकड़ 30,000 रुपये का बीमा दिया जाएगा. योजना में बीमा दावे का सर्वे किया जाएगा जिसके तहत फसल नुकसान को 26 से 50%, 50 से 75% और 75 से 100% में आंका जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM Kisan 15th Installment: किसानों के लिए जरूरी सूचना, फटाफट कर लें ये काम, वरना अटक जाएगा पैसा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- खेती में चमकानी है किस्मत तो अपनाएं ये तकनीक, कमाएं 5 गुना मुनाफा
01:36 PM IST