तंजानिया को 30000 MT गैर-बासमती चावल एक्सपोर्ट को मंजूरी, DGFT ने जारी किया नोटिफिकेशन
Non-Basmati Rice Export: केंद्र सरकार ने तंजानिया (Tanzania) को 30000 MT गैर-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है.
Non-Basmati Rice Export: मौजूदा निर्यात प्रतिबंधों के बावजूद भारततीन अफ्रीकी देशों-तंजानिया, Guinea-Bissau और Djibouti को चावल एक्सपोर्ट करेगा. केंद्र सरकार ने तंजानिया (Tanzania) को 30000 MT गैर-बासमती चावल (Non-Basmati Rice) एक्सपोर्ट को मंजूरी दी है. साथ ही, Djbauti और Guinea Bissau को भी 30000MT प्रति देश ब्रोकन राइस (Broken Rice) एक्सपोर्ट को मंजूरी दी. इन देशों को चावल का एक्सपोर्ट नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए किया जाएगा. चावल एक्सपोर्ट के लिए विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने नोटिफिकेशन जारी किया है.
चावल के निर्यात पर है प्रतिबंध
आपको बता दें कि भारत ने देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और घरेलू कीमतों को नियंत्रित करने के लिए चावल की कुछ किस्मों के निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसमें सितंबर 2022 में टूटे चावल पर और जुलाई 2023 में गैर-बासमती सफेद चावल पर प्रतिबंध शामिल था.
ये भी पढ़ें- गुड न्यूज! खेत में तालाब बनाने पर किसानों को मिलेगा 135000 रुपये तक का अनुदान, तुरंत करें आवेदन
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्रतिबंध के बाद से भारत सरकार अपने राजनयिक भागीदार देशों और जरूरतमंद देशों को मामले-दर-मामला आधार पर चावल की आपूर्ति कर रही है. यह फैसला विदेश मंत्रालय की सिफारिश के बाद लिया गया है. सरकार ने पहले मानवीय प्रयासों के तहत नेपाल, मलेशिया, फिलीपींस, भूटान, मॉरीशस, सिंगापुर और संयुक्त अरब अमीरात सहित एक दर्जन एशियाई और अफ्रीकी देशों को सीमित मात्रा में गैर-बासमती सफेद चावल और ब्रोकन राइस के निर्यात को मंजूरी दी थी.
बांग्लादेश को 50000 MT प्याज एक्सपोर्ट को मंजूरी
शुक्रवार (1 मार्च 2024) को केंद्र सरकार ने व्यापारियों को बांग्लादेश को प्याज एक्सपोर्ट (Onion Export) को मंजूरी दी है. सरकार ने नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (NCEL) के जरिए बांग्लादेश को 50,000 मीट्रिक टन (MT) प्याज एक्सपोर्ट किया जाएगा. NCEL 50,000 मीट्रिक टन प्याज बांग्लादेश को एक्सपोर्ट करेगा. बता दें कि पिछले हफ्ते, सरकार ने व्यापारियों को 31 मार्च तक बांग्लादेश, मॉरीशस, बहरीन और भूटान को 54,760 टन प्याज निर्यात करने की मंजूरी दी है.
10:09 AM IST