खुशखबरी! IFFCO खरीदेगा 2500 Agri Drones, किसानों को Nano Fertilisers का छिड़काव करने की देगी ट्रेनिंग
Nano Fertilisers: एक Agri Drones प्रतिदिन 20 एकड़ में इफको नैनो फर्टिलाइजर (Nano Fertilisers) और अन्य एग्री केमिकल्स का छिड़काव करने में सक्षम होगा.
5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी. (Image- Freepik)
5,000 ग्रामीण उद्यमियों को प्रशिक्षण देगी. (Image- Freepik)
Nano Fertilisers: देश भर में नैनो फर्टिलाइजर के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए पने राष्ट्रीय अभियान के तह लीडिंग सहकारी संस्था इफको (IFFCO) 2,500 एग्री-ड्रोन (Agri Drones) खरीदेगी और 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को इसका ट्रेनिंग देगी. इफको का यह राष्ट्रीय अभियान 4 जुलाई से शुरू हुआ है. इफको पहले ही अपने प्रोडक्ट्स- नैनो यूरिया (Nano Urea) और नैनो डी-अमोनियम फॉस्फेट (DAP) के चरणबद्ध तरीके से छिड़काव को ड्रोन (Drones) की खरीद के लिए समझौते पर हस्ताक्षर कर चुकी है.
2500 थ्री व्हीलर भी खरीदेगी IFFCO
इफको (IFFCO) ने बयान में कहा, Drones के साथ-साथ सहकारी समिति किसानों (Farmers) के खेतों तक इसे ले जाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया (electric three- wheelers) (loader types) भी खरीदेगी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: सर्दी, गर्मी हर मौसम में हिट है ये बिजनेस, हर महीने 1 लाख की कमाई
रोजाना 20 एकड़ में नो फर्टिलाइजर का छिड़काव
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
इफको ने कहा, नैनो फर्टिलाइजर के छिड़काव के लिए उसके द्वारा खरीदे जा रहे एग्री-ड्रोन की तकनीकी विशिष्टताएं उद्योग मानकों के अनुरूप हैं. ऐसा अनुमान है कि एक Agri Drones प्रतिदिन 20 एकड़ क्षेत्र में इफको नैनो फर्टिलाइजर (Nano Fertilisers) और अन्य एग्री केमिकल्स का छिड़काव करने में सक्षम होगा.
देश की प्रमुख एग्री ड्रोन विनिर्माताओं में आयोटेकवर्ल्ड एविएशन (IoTechWorld Avigation), दक्ष अनमैन्ड सिस्टम (Dhaksha Unmanned Systems), जनरल एयरोनॉटिक्स और पारस एयरोस्पेस (General Aeronautics and Paras Aerospace) शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- बकरी की ये 3 नस्लें आपको बना देगी मालामाल, हर महीने मोटा मुनाफा
PM-PRANAM स्कीम को मिलेगा सपोर्ट
इफको Nano Fertilisers और अन्य सुविधाओं को किसानों के खेतों तक पहुंचाने के लिए 2,500 इलेक्ट्रिक तिपहिया भी खरीदेगी. सहकारी समिति ने कहा कि ये इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर पर्यावरण के अनुकूल हैं. इससे हाल ही में शुरू की गई ‘पीएम-प्रणाम’ योजना (PM-PRANAM Scheme) को भी सपोर्ट मिलेगा. इस योजना का लक्ष्य केमिकल फर्टिलाइजर्स का इस्तेमाल कम करना और वैकल्पिक उर्वरक के इस्तेमाल को प्रोत्साहन देना है.
5 हजार ग्रामीण उद्यमियों को मिलेगी ट्रेनिंग
गांवों में लोगों को इन ड्रोन (Drones) का उपयोग करने के लिए प्रशिक्षित करने को इफको ने एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया है जिसके तहत 5,000 ग्रामीण उद्यमियों को ड्रोन के जरिये नैनो फर्टिलाइजर्स (Nano Fertilises) का छिड़काव करने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कमाल का बिजनेस! सिर्फ ₹2.15 लाख लगाएं, करोड़पति बन जाएं
इफको ने नैनो फर्टिलाइजर के छिड़काव में इस्तेमाल होने वाले ट्रैक्टर-माउंटेड बूम स्प्रेयर, बंदूक के साथ HTP पावर स्प्रेयर्स, स्टैटिक/पोर्टेबल स्प्रेयर, नियो स्पेयर का भी ऑर्डर दिया है. सहकारी समिति ने कहा कि नैनो फर्टिलाइजर्स (Nano Fertilises) को एग्री स्प्रेयर और ड्रोन का उपयोग करके अलग-अलग फसलों पर स्प्रे जाता है.
इफको (IFFCO) ने नैनो-टेक्नोलॉजी आधारित फर्टिलाइजर्स, एग्री-ड्रोन को बढ़ावा देने, रूरल ई-कॉमर्स, किसानों और खेतों को डिजिटल रूप से सक्षम बनाने, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) आदि सहित अलग-अलग एग्री-टेक्नोलॉजीज में निवेश किया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:45 PM IST