पीली मटर इम्पोर्ट पर सरकार का बड़ा फैसला, 2 महीने के लिए बढ़ाई समय सीमा, जानिए डीटेल
Yellow Peas Import: दिसंबर की शुरुआत में केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक पीली मटर के ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट की मंजूरी दी थी, जिसे बाद में अप्रैल तक बढ़ा दिया गया.
Yellow Peas Import: सरकार ने पीली मटर इंपोर्ट की समय सीमा बढ़ा दी है. विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) की एक आधिकारिक नोटिफिकेशन में कहा गया कि भारत ने पीली मटर के ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट्स की समयसीमा जून 2024 तक दो महीने और बढ़ा दी है. अब 30 जून तक पीली मटर (Yellow Peas) का इंपोर्ट हो सकेगा. पहले समय सीमा 30 अप्रैल थी.
दिसंबर की शुरुआत में केंद्र सरकार ने मार्च 2024 तक पीली मटर के ड्यूटी-फ्री इम्पोर्ट की मंजूरी दी थी, जिसे बाद में अप्रैल तक बढ़ा दिया गया. यह ओवरऑल पल्स बास्केट की कीमतों को कम करने के लिए सरकार के हस्तक्षेप का हिस्सा था.
इन देशों से पीली मटर आयात करता है भारत
पीली मटर पर ड्यूटी पहली बार नवंबर 2017 में 50 फीसदी लागू किया गया था. भारत बड़े पैमाने पर कनाडा और रूस से पीली मटर का आयात करता है. भारत दालों का एक बड़ा उपभोक्ता और उत्पादक है और यह अपनी उपभोग आवश्यकताओं का एक हिस्सा आयात के माध्यम से पूरा करता है. भारत में मुख्य रूप से चना, मसूर, उड़द, काबुली चना और अरहर की खपत होती है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ये भी पढ़ें- इस तकनीक से मक्का फसल उपजाएं, कम लागत में कमाएं बंपर मुनाफा
केंद्र के हस्तक्षेप के तहत उसने सितंबर में कुछ हितधारकों के लिए स्टॉक होल्डिंग सीमा को संशोधित करने के अलावा, तुअर और उड़द दाल पर स्टॉक सीमा को दो महीने बढ़ाकर 31 दिसंबर तक कर दिया था. इससे पहले, दालों की इन दो किस्मों पर स्टॉक सीमा 30 अक्टूबर को समाप्त होने वाली थी.
सरकार ने पीली मटर इंपोर्ट की समय सीमा बढ़ाई
— Zee Business (@ZeeBusiness) April 5, 2024
अब 30 जून तक हो सकेगा इंपोर्ट, पहले 30 अप्रैल थी समय सीमा#Import #YellowPeas @MrituenjayZee pic.twitter.com/rsvB3dZCxG
उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय ने स्टॉक सीमा में संशोधन को बनाए रखा था और समय अवधि का विस्तार जमाखोरी को रोकने और बाजार में पर्याप्त मात्रा में तुअर और उड़द की निरंतर रिहाई को सुनिश्चित करने और दालों को सस्ती कीमतों पर उपलब्ध कराने के लिए किया गया था.
ये भी पढ़ें- लीची की बागवानी करने वाले किसान ध्यान दें, इस महीने करना न भूलें ये 9 काम
12:29 PM IST