Onion Price: त्योहारी सीजन में महंगा नहीं होगा प्याज, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
Onion Buffer Stock: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘बफर स्टॉक’ (Buffer Stock) के लिए 20% अधिक यानी कुल 3 लाख टन प्याज खरीदा है.
सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए 3 लाख टन प्याज खरीदा. (Image- Freepik)
सरकार ने ‘बफर स्टॉक’ के लिए 3 लाख टन प्याज खरीदा. (Image- Freepik)
Onion Buffer Stock: सरकार ने चालू वित्त वर्ष में ‘बफर स्टॉक’ (Buffer Stock) के लिए 20% अधिक यानी कुल 3 लाख टन प्याज खरीदा है. उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित सिंह ने बताया कि सरकार प्याज (Onion) को अधिक समय तक सुरक्षित रखने के लिए भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (BARC) के साथ काम कर रही है.
वित्त वर्ष 2022-23 में सरकार ने बफर स्टॉक के लिए 2.51 लाख टन प्याज रखा था. बफर स्टॉक कम आपूर्ति वाले मौसम में कीमतों को काबू में रखने के लिए प्राइस स्टेबिलाइजेशन फंड (PSF) के तहत रखा जाता है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर घर-रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होता है ये मसाला, खेती से बन जाएंगे अमीर, जानिए तरीका
त्योहारी सीजन में नहीं होगी किल्लत
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
सिंह ने कहा, त्योहारी सीजन में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सरकार ने इस साल बफर स्टॉक में भारी बढ़ोतरी करते हुए 3 लाख टन प्याज खरीदा है. प्याज की कोई कमी नहीं है.
बफर स्टॉक के लिए खरीदा गया प्याज (Onion) हाल ही में समाप्त हुए रबी सीजन (Rabi Season) का है. फिलहाल, खरीफ के प्याज की बुवाई चल रही है और अक्टूबर में इसकी आवक शुरू हो जाती है.
ये भी पढ़ें- हरियाण सरकार ने किसानों को दी बड़ी सौगात, इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराएं मिलेंगे 100 रुपये
सचिव ने कहा, आमतौर पर, खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 20 दिन के लिए या खरीफ फसल के बाजार में आने तक दबाव में रहती हैं. लेकिन इस बार ऐसी कोई समस्या नहीं होगी.
नई तकनीक से प्याज का स्टोरेज
उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय प्याज के संरक्षण के लिए परमाणु ऊर्जा विभाग और ‘बार्क’ के साथ प्रौद्योगिकी का भी परीक्षण कर रहा है. रोहित सिंह ने कहा, प्रायोगिक तौर पर हम महाराष्ट्र के लासलगांव में कोबाल्ट-60 (Cobalt-60) से गामा विकिरण के जरिये 150 टन प्याज संरक्षण का प्रयोग कर रहे हैं. इससे प्याज को अधिक समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा.
ये भी पढ़ें- Business Idea: मुनाफे का सौदा बन सकती है इस फूल की खेती, कर सकते हैं तगड़ी कमाई
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, 15 जुलाई को ऑल इंडिया स्तर पर प्याज का औसत खुदरा दाम 26.79 रुपये प्रति किलोग्राम था. इसका अधिकतम दाम 65 रुपये और न्यूनतम 10 रुपये प्रति किलोग्राम था.
ये भी पढ़ें- इस खास फल की शुरू करें खेती, लग जाएंगे नोटों के ढेर
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:08 PM IST