Ethanol Price Hike: एथेनॉल की कीमतें बढ़ा सकती है सरकार, Ethanol के लिए शुगर डायवर्जन पर दोबारा लिमिट संभव
Ethanol Price Hike: एथेनॉल के लिए शुगर डायवर्जन पर दोबारा लिमिट संभव है. एथेनॉल के लिए 25 लाख टन शुगर डायवर्जन मंजूर कर सकती है.
Ethanol Price Hike: सरकार नवंबर 2024 से शुरू होने वाले सत्र के लिए एथेनॉल की कीमतों में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर विचार कर रही है. साथ ही वह कच्चे माल के विविधीकरण पर भी जोर दे रही है, क्योंकि उसका लक्ष्य 2025-26 तक पेट्रोल में 20% ब्लेंडिंग का लक्ष्य हासिल करना है. एथेनॉल के लिए शुगर डायवर्जन पर दोबारा लिमिट संभव है. एथेनॉल के लिए 25 लाख टन शुगर डायवर्जन मंजूर कर सकती है.
कीमतों में बढ़ोतरी पर विचार
पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) के संयुक्त सचिव की अध्यक्षता वाली समिति ने प्रस्ताव पर एक दौर की चर्चा पहले ही कर ली है. सूत्रों ने बताया कि एथेनॉल की कीमतों में संशोधन गन्ने (Sugarcane) के उचित और लाभकारी मूल्य के आधार पर किया जाएगा. नाम न बताने की शर्त पर एक सूत्र ने कहा, उत्पादन को प्रोत्साहित करने और हमारे सम्मिश्रण लक्ष्यों को पूरा करने के लिए मूल्य संशोधन पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- बाजरा की फसल को कीटों व रोगों से बचाने के लिए सतर्क रहें किसान, ऐसे करें बचाव
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
सहकारिता मंत्री अमित शाह ने पिछले हफ्ते जैव ईंधन निर्माण के लिए बहुआयामी दृष्टिकोण अपनाने का आह्वान करते हुए कहा था कि भारत 2030 की मूल समयसीमा से पहले ही 2025-26 तक 20% एथेनॉल ब्लेंडिंग (Ethanol Blending) लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा. सरकार द्वारा तय की गई एथेनॉल की कीमतें 2022-23 सत्र (नवंबर-अक्टूबर) से यथावत हैं. वर्तमान में गन्ने के रस से उत्पादित एथनॉल की कीमत 65.61 रुपये प्रति लीटर है, जबकि ‘बी-हेवी’ और ‘सी-हेवी’ गुड़ से उत्पादित एथsनॉल की दरें क्रमशः 60.73 रुपये और 56.28 रुपये प्रति लीटर हैं.
एथेनॉल ब्लेंडिंग चालू सत्र में जुलाई तक 13.3% तक पहुंचा
सूत्रों ने बताया कि सरकार एथेनॉल ब्लेंडिंग कार्यक्रम को अपनी हरित ऊर्जा प्रतिबद्धताओं को पूरा करने और चीनी मिलों की वित्तीय स्थिति में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण मानती है. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, भारत में एथेनॉल ब्लेंडिंग चालू सत्र में जुलाई तक 13.3% तक पहुंच गया है, जो 2022-23 सत्र में 12.6% था. देश की कुल एथेनॉल उत्पादन क्षमता वर्तमान में 1,589 करोड़ लीटर है, पेट्रोलियम विपणन कंपनियों ने 2023-24 सीजन के दौरान ब्लेंडिंग के लिए 505 करोड़ लीटर एथेनॉल खरीदा है.
ये भी पढ़ें- धान की सीधी बिजाई अपनाओ और ₹4000 पाओ, 18 अगस्त तक करवा लें रजिस्ट्रेशन
सूत्रों ने बताया कि समिति विशेष रूप से गन्ने से उत्पादित एथेनॉल की कीमतों में संशोधन पर विचार कर रही है. चीनी उद्योग ने एथेनॉल की कीमत में बढ़ोतरी, चीनी के न्यूनतम विक्रय मूल्य में बढ़ोतरी और चीनी निर्यात की अनुमति की मांग की है. हालांकि, सरकार एथेनॉल उत्पादन (Ethanol Production) और मिश्रण लक्ष्यों को प्राथमिकता दे रही है. पेट्रोलियम मंत्रालय ने संभावित मूल्य संशोधन पर सवालों का कोई जवाब नहीं दिया.
ये भी पढ़ें- आपका एक बिजनेस आइडिया दिला सकता है ₹25 लाख, मौका पाने के लिए 10 सितंबर तक करें आवेदन
04:51 PM IST