किसानों को पूरा भाव और स्टॉक के लिए सरकार करेगी सरसों की समय पूर्व खरीद, बढ़ा सकती है लिमिट
सरकारी एजेंसियां इस बार शेड्यूल से पहले सरसो की सरकारी खरीद शुरू हो सकती है. सरकार रोजाना खरीद की लिमिट भी बढ़ा सकती है. सरकारी खरीद तेज करने पर राज्यों को भी निर्देश दे सकती है.
सरकारी एजेंसियां सरसों की खरीद जल्द ही बढ़ा सकती हैं. इस बार शेड्यूल से पहले सरकारी खरीद शुरू हो सकती है. यही नहीं, सरकार रोजाना खरीद की लिमिट भी बढ़ा सकती है. इस पर आज ही आदेश जारी हो सकते हैं. गौरतलब है कि सरसों के दाम मिनिमम सपोर्ट प्राइस (MSP) से नीचे गिरने पर खाद्य तेल संगठनों के प्रमुख निकाय साल्वेंट एक्स्ट्रैक्टर्स एसोसिएशन (SEA) ऑफ इंडिया ने सरकार से हस्तक्षेप की मांग की थी.
राज्यों को दे सकती हैं निर्देश
सरकारी एजेंसियां राज्यों को भी खरीद तेज करने के निर्देश दे सकती है. इसके अलावा वेयरहाउस सुविधा को लेकर भी सरकार समीक्षा कर सकती है. बड़ी खरीद को स्टोर कर, जरूरत के अनुसार जारी किया जाएगा. मंडियों में ज्यादा आवक से दाम में गिरावट को रोकने के लिए सरकार हस्तक्षेप कर सकती है. पिछले कुछ दिनों में गर्म मौसम और ज्यादा आवक के कारण कीमतों में कमी देखी गई है.
इम्पोर्ट ड्यूटी पर छूट हटाने का फैसला
किसानों को सरसो MSP रेट पर खरीद सुनिश्चित करने की कवायद कर सकती है. सनफ्लावर ऑइल के सस्ते इम्पोर्ट पर नियंत्रण के लिए भी इम्पोर्ट ड्यूटी छूट हटाने का फैसला, इसका भी फायदा देखने को मिलेगा. इस पर आज ही आदेश जारी हो सकता है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, चालू फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) में तोरिया-सरसों की बुवाई अधिक क्षेत्र 98.02 लाख हेक्टेयर में की गई है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
आपको बता दें कि सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने खाद्य मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय के सचिवों को दिए एक मांगपत्र में कहा है कि थोक बाजार में सरसों की कीमतें 5,450 रुपये प्रति क्विंटल के MSP से नीचे गिर गई हैं और आवक दैनिक आधार पर बढ़ रही है.
01:27 PM IST