किसानों के लिए गुड न्यूज! यहां 10 मार्च से शुरू होगी MSP पर गेहूं की खरीद, जल्दी कराएं रजिस्ट्रेशन वरना...
Wheat Procurement Registration: MSP पर गेहूं की फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से शुरू है और गेहूं की खरीद 10 मार्च 2024 से शुरू हो रही है.
(Image- Reuters)
(Image- Reuters)
Wheat Procurement Registration: राजस्थान के किसानों के लिए बड़ी खबर है. भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा रबी मार्केटिंग ईयर 2024-25 में गेहूं (Wheat) की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर होगी. समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद 10 मार्च से शुरू होगी. इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी से शुरू हो चुकी है.
यहां रजिस्ट्रेशन कराएं किसान
MSP पर गेहूं की फसल बेचने के लिए किसानों को रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है. किसान http://mspproc.rajasthan.gov.in पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. इसके अलावा, किसान अपना रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर ई-मित्र, अटल सेवा केन्द्र और अन्य माध्यम से करवा सकते हैं. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 20 जनवरी-2024 से शुरू है और गेहूं की खरीद 10 मार्च 2024 से शुरू हो रही है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: इस फल की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, सरकार देगी 500 से 10 हजार तक पौधे, जानिए डीटेल
इस भाव पर होगी गेहूं की खरीद
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस वर्ष गेहूं की खरीद (Wheat Procurement) के लिए भारत सरकार द्वारा घोषित न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) 2,275 रुपए प्रति क्विंटल के अतिरिक्त राजस्थान सरकार द्वारा 125 रुपये प्रति क्विंटल बोनस (Bonus) निर्धारित किया गया है जिसे मिलाकर किसानों को कुल 2,400 रुपये रुपए प्रति क्विंटल की राशि मिलेगी. भारतीय खाद्य निगम (FCI) द्वारा किसानों को उनकी उपज के मूल्य का भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में गेहूं बेचने के 48 घंटे में नियमानुसार कर दिया जाएगा.
65 खरीद केन्द्र पर होगी गेहूं की खरीद
भारतीय खाद्य निगम मंडल कार्यालय, उदयपुर के अधीनस्थ राजस्व जिलों उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ एवं राजसमंद में रबी मार्केटिंग ईयर 2024-25 के तहत समर्थन मूल पर गेहूं की खरीद अधिक से अधिक मात्रा में करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इस उद्देश्य के लिए FCI द्वारा उक्त जिलों में 32 खरीद केन्द्र पिछले वर्ष की तुलना में 13 अधिक और राजफेड द्वारा 65 खरीद केन्द्र (पिछले वर्ष की तुलना में 55 अधिक) खोले जाने हैं जिससे कि ज्यादा से किसानों को लाभान्वित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- बागवानी का है शौक तो छत पर करें शुरू, ₹2500 में सरकार दे रही गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे
अगर किसानों को सरकारी केन्द्रों पर गेहूं बेचने में किसी प्रकार की कठिनाई आ रही हो तो हेल्प लाइन नंबर 18001806030 पर सहायता के लिए सम्पर्क कर सकते हैं. निगम द्वारा पंचायत स्तर पर मुनादी कार्यक्रम/रजिस्ट्रेशन कैंप आयोजित कर किसानों के बीच खरीद के बारे में अधिक जागरूकता बढ़ाने और रजिस्ट्रेशन का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.
12:02 PM IST