किसानों के लिए खुशखबरी! घर बैठे मिलेगी अच्छी किस्म की सब्जियों के बीज और खाद, फ्री होम डिलीवरी समेत कैश बैक भी मिलेगा
सरकारी खाद कंपनी इफको (IFFCO) ने अपने सोशल मीडिया में बताया कि किसान, इफको बाजार (IFFCO BAZAR) मोबाइल ऐप के जरिए अपने पसंदीदा एग्री प्रोडक्ट्स, बीज, खाद, एग्री केमिकल को ऑर्डर कर सकते हैं.
सब्जियों की खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी है. अब आपके पसंदीदा एग्री प्रोडक्ट्स और बीज सहित फर्टिलाइजर्स ऑनलाइन मिल जाएंगे. यानी घर बैठे ऑनलाइन ऑर्डर कर सकते हैं. खास बात यह है कि ऑनलाइन ऑर्डर पर आपके सामान की होम डिलीवरी फ्री होगी. साथ में कैशबैक भी मिलेगा. इसका फायदा उठाने के लिए आपको बस अपने मोबाइल फोन पर एक ऐप डाउनलोड करना होगा.
किसानों के लिए खास ऑफर
सरकारी खाद कंपनी इफको (IFFCO) ने अपने सोशल मीडिया में बताया कि किसान, इफको बाजार (IFFCO BAZAR) मोबाइल ऐप के जरिए अपने पसंदीदा एग्री प्रोडक्ट्स, बीज, खाद, एग्री केमिकल को ऑर्डर कर सकते हैं. इसकी होम डिलीवरी फ्री है. साथ में 4 फीसदी का कैशबैक भी मिलेगा. इसके लिए बस प्ले स्टोर पर जाकर इफको बाजार ऐप डाउनलोड करना होगा. या फिर 18001031967 और 93119 08908 फोन कॉल भी किया जा सकता है.
इफको बाज़ार मोबाइल ऐप से अपने पसंदीदा कृषि उत्पाद, बीज, उर्वरक, कृषि रसायन आदि आर्डर करें और घर बैठे पाएं फ्री डिलीवरी 4% कैशबैक के साथ।
— IFFCO BAZAR (@IFFCOBAZAR) November 15, 2022
ऐप डाउनलोड करने के लिए अपने प्ले स्टोर पर जाएं: https://t.co/asciK4I5hr
📞18001031967, 93119 08908#IFFCOBAZAR #4PercentCashback #MobileApp pic.twitter.com/MVERpxPwNU
रबी सीजन में इन सब्जियों की होती है पैदावार
चुंकि अब रबी सीजन की शुरुआत हो गई है, तो यह जानना जरूरी है कि इस सीजन में किन सब्जियों की फसल तैयार की जाती है. बता दें कि रबी सीजन में टमाटर, बैगन, भिंडी, आलू, तोरई, लौकी, करेला, सेम, फूलगोभी, पत्ता-गोभी, मूली, गाजर शलजम, टमर, चुकंदर, पालक, मेंथी, प्याज, शकरकंद जैसी सब्जियों की फसल तैयार की जाती है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
रबी सीजन की बुआई लगभग पूरी
देश में रबी सीजन (Rabi Season 2022) की फसलों की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के मुताबिक इस साल गेहूं और तिलहनी फसलों की बुवाई से काफी रकबा कवर किया है. 18 नवंबर तक के आंकड़ों के मुताबिक अब तक रबी फसलों की बुवाई से कुल 268.80 लाख हेक्टेयर रकबा कवर हुआ है. पिछले साल इस समय तक यह आंकड़ा 250.76 लाख हेक्टेयर था. इस साल दलहनी फसलों की बुवाई पिछवे साल के मुकाबले कम हुई है.
03:37 PM IST