IFFCO ने ट्रायम्फ ऑफशोर, स्वान एनर्जी के खिलाफ NCLT का किया रुख, लगाए ये गंभीर आरोप
इफको ने अपनी याचिका में कहा है कि उसकी मंजूरी के बिना ज्वाइंट वेंचर कंपनी को कोई भी प्रस्ताव पारित करने और लोन के बदले लेंडर्स को शेयर/सिक्योरिटी जारी करने से रोका जाए.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
NCLT: इफको (IFFCO) ने स्वान एनर्जी लिमिटेड (SEL) और उसके ज्वाइंट वेंचर ट्रायम्फ ऑफशोर (Triumph Offshore) के खिलाफ एनसीएलटी का रुख किया है. इफको ने अपनी याचिका में कहा है कि उसकी मंजूरी के बिना ज्वाइंट वेंचर कंपनी को कोई भी प्रस्ताव पारित करने और लोन के बदले लेंडर्स को शेयर/सिक्योरिटी जारी करने से रोका जाए.
ऐसे किसी भी प्रस्ताव के खिलाफ निषेधाज्ञा की मांग करते हुए इफको (IFFCO) ने राष्ट्रीय कंपनी कानून न्यायाधिकरण (NCLT) की अहमदाबाद पीठ के समक्ष दायर अपनी याचिका में आरोप लगाया कि ट्रायम्फ ऑफशोर लोन का समय से पहले भुगतान कर रही है.
ये भी पढ़ें- ₹510 तक जाएगा ये इंफ्रा स्टॉक, ब्रोकरेज ने मजबूत ऑर्डर बुक के कारण दी BUY की सलाह
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इफको (IFFCO) ने कहा कि इसके चलते ज्वाइंट वेंचर फर्म में उसकी हिस्सेदारी कम हो सकती है और यह उसके हितों के लिए हानिकारक है. इफको ने उत्पीड़न और कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कंपनी अधिनियम 2013 की धारा 241 और 242 के तहत एनसीएलटी (NCLT) का रुख किया है.
फर्टिलाइजर कंपनी इफको के पास ट्रायम्फ ऑफशोर में 49% हिस्सेदारी है, जबकि स्वान एनर्जी लिमिटेड (SEL) 51% हिस्सेदारी के साथ बहुलांश हिस्सेदार है. ट्रायम्फ ऑफशोर के बोर्ड में स्वान एनर्जी के 3, इफको के 2 और 2 इंडिपेंडेंट डायरेक्टर शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Patel Engineering को तेलंगाना सरकार से मिला ₹267.93 का ऑर्डर, 1 साल में 370% उछला स्टॉक
06:07 PM IST