IFFCO ने Nano Urea को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया अभियान, फर्टिलाइजर पर किसानों को देगी 25% सब्सिडी
Nano Fertilizer: IFFCO ने पूरे भारत में किसानों के बीच नैनो-उर्वरकों (Nano Fertilizer) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है.
Nano Fertilizer: भारतीय कृषक उर्वरक सहकारी लिमिटेड (IFFCO) ने पूरे भारत में किसानों के बीच नैनो-उर्वरकों (Nano Fertilizer) के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ी पहल शुरू की है. इसमें कहा गया है कि नैनो उर्वरक यूजेज प्रोमोशन महाअभियान (Nano Fertilizer Usage Promotion Mahaabhiyan) का उद्देश्य 800 गांवों को अपने दायरे में लाते हुए 200 मॉडल नैनो गांव क्लस्टर (Nano Village Clusters) बनाना है, जहां किसानों को नैनो यूरिया प्लस (Nano Urea Plus), नैनो डीएपी (Nano DAP) और सागरिका (Sagarika) उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) पर 25 फीसदी सब्सिडी मिलेगी.
ड्रोन उद्यमियों को 100 रुपये प्रति एकड़ मिलेग अनुदान
एक बयान में कहा गया है कि आधुनिक अनुप्रयोग तकनीकों के उपयोग को प्रोत्साहित करने के लिए, इफको ड्रोन उद्यमियों (Drone Entrepreneur) को 100 रुपये प्रति एकड़ का अनुदान देगी, जिससे किसानों को कम लागत वाली छिड़काव सेवाओं तक पहुंच मिल सकेगी.
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना: आपके खाते में 1 हजार रुपये आए या नहीं, ऐसे करें चेक
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
इफको (IFFCO) इन मॉडल गांवों में प्रदर्शनों के माध्यम से बेहतर फसल गुणवत्ता और बढ़े हुए उत्पादन सहित नैनो उर्वरकों ((Nano Urea) के फायदे के बारे में जागरूकता बढ़ाने की योजना बना रही है. यह कदम ऐसे समय उठाया गया है जब सरकार रासायनिक उर्वरकों पर अपनी निर्भरता कम करना चाहती है और अधिक टिकाऊ कृषि पद्धतियों को बढ़ावा देना चाहती है.
4 करोड़ Nano Urea Plus बोतलें बनाने का लक्ष्य
सरकार ने नैनो-उर्वरकों ((Nano Urea) को बढ़ावा देने के लिए 100-दिन की कार्ययोजना भी शुरू की है और 413 जिलों में नैनो डीएपी (लिक्विड) के 1,270 डेमो और 100 जिलों में नैनो यूरिया प्लस (लिक्विड) के 200 ट्रायल आयोजित करने की योजना बनाई है. इफको ने वर्ष 2024-25 में 4 करोड़ नैनो यूरिया प्लस (Nano Urea Plus) और 2 करोड़ नैनो डीएपी (Nano DAP) बोतलें बनाने का लक्ष्य रखा है.
ये भी पढ़ें- किसानों को बिना गारंटी 7% ब्याज पर मिलेगा लोन, फसल को गिरवी रखकर ऐसे ले सकते हैं Loan
07:51 PM IST