Goat Farming: शुरू करिए बकरी पालन का बिजनेस, सरकार भी करेगी मदद, जानिए सभी जरूरी बातें
Bakri Palan: बकरी फार्म योजना के तहत विभाग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मदद करता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर आवेदन दे सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी कागजात. (File Photo)
ऑनलाइन आवेदन के लिए जरूरी कागजात. (File Photo)
Bakri Palan: बकरी पालन एक मुनाफे का बिजनेस है. इस बिजनेस को कम लागत में शुरू कर मोटा मुनाफा कमाया जा सकता है. बकरी पालन (Bakri Palan) ग्रामीण इलाकों में रोजगार का एक जरिया भी बनता जा रहा है. बकरी पालन को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार (Bihar Government) ने 'बकरी फार्म योजना' (Goat Farm Scheme) शुरू की है. इस योजना के तहत बकरी पालन का बिजनेस शुरू करने वाले को सब्सिडी मिलेगी. बिहार सरकार के पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
पहले आओ, पहले पाओ
बिहार सरकार के ट्वीट के मुताबिक, बकरी फार्म योजना के तहत विभाग 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर मदद करता है. इस योजना का लाभ लेने के लिए विभाग द्वारा विज्ञापन प्रकाशन के 30 दिनों के अंदर आवेदन दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें- खेती करने की ललक ने छुड़वा दी नौकरी, अब कर रहा लाखों में कमाई, आप भी लें आइडिया
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
ऑनलाइन आवेदन के लिए कागजात
'बकरी फार्म योजना' के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए कुछ कागजात की जरूरत होगी.
- जमीन का साक्ष्य- लगान रसीद/एल.पी.सी, लीज एकरारनामा, नजरी नक्शा
- सरकारी संस्थानों से बकरी पालन ट्रेनिंग सर्टिफिकेट
- रेजिडेंस सर्टिफिकेट, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जन जाति सर्टिफिकेट
- फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड
- डिजायर्ड अमाउंट का प्रूफ- पासबुक, एफडी (पहले और अंतिम पेज जिसपर अंकित हो).
बकरी पालन का उद्देश्य
बकरी फार्म योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसर पैदा करना, किसानों की आय को दोगुना करना, राज्य में उन्नत नस्ल के बकरे पर बकरी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है. अधिक जानकारी के लिए https://state.bihar.gov.in/ahd/citizenhome.html पर क्लिक करें.
ये भी पढ़ें- Business Idea: नए साल में शुरू करें ये सुपरहिट बिजनेस, पूरे साल होगी बंपर कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:26 PM IST