किसानों को कम पानी खपत वाली फसलों के लिए प्रोत्साहित करे NABARD- वित्त मंत्री
Millets Cultivation: वित्त मंत्री ने नाबार्ड को किसानों को मोटे अनाज के तहत आने वाले खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और पहले से ही मोटे अनाज उगाने वाले किसानों के लाभ की रक्षा करने का निर्देश दिया.
कम पानी की खपत वाली फसलों पर फोकस बढ़ाएं. (Image- PIB)
कम पानी की खपत वाली फसलों पर फोकस बढ़ाएं. (Image- PIB)
Millets Cultivation: वित्त मंत्री (Finance Minister) निर्मला सीतारमण ने नाबार्ड से कहा कि वह किसानों को अधिक लाभदायी के साथ-साथ पानी की कम खपत करने वाली फसलों, खासकर मोटे अनाज, दलहन और तिलहन की ओर अपना रुख करने के लिए प्रोत्साहित करे. राष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) की एक समीक्षा बैठक में सीतारमण ने इस एग्री-फाइनेंस इंस्टीट्यूट को सर्वोच्च प्राथमिकता के रूप में ग्रामीण आय में सुधार के साथ जमीनी स्तर पर दक्षता और परिणाम सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की सलाह दी.
मोटे अनाज की खेती को प्रोत्साहित करें
चालू अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष 2023 में ‘श्री अन्न’ (Shree Anna) का उत्पादन और मार्केटिंग एक राष्ट्रीय प्राथमिकता है. ऐसे में वित्त मंत्री ने नाबार्ड को किसानों को मोटे अनाज के तहत आने वाले खेती के रकबे को बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित करने और पहले से ही मोटे अनाज उगाने वाले किसानों के लाभ की रक्षा करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- धान छोड़िए, ये फसल सिर्फ 2 महीने में बना देगी मालामाल
कम पानी की खपत वाली फसलों पर फोकस बढ़ाएं
TRENDING NOW
वित्त मंत्रालय के ट्वीट में कहा गया है, वित्त मंत्री ने किसानों को अधिक लाभकारी लेकिन कम पानी की खपत वाली फसलों, विशेष रूप से बाजरा, दलहन और तिलहन की ओर बढ़ने के लिए जागरूक करने के ठोस प्रयासों पर जोर दिया.
Union Finance Minister Smt. @nsitharaman chaired a detailed review of NABARD in the presence of Chairman @NABARDOnline, Secretary @DFS_India and other senior officials of @DFS_India.
— Ministry of Finance (@FinMinIndia) June 19, 2023
FM Smt. @nsitharaman took note of the significant initiatives of NABARD in recent years and… pic.twitter.com/dWMg5bSlxu
ये भी पढ़ें- कैलिफोर्निया के जंगल की आग रोकेंगी बकरियां
मंत्री ने नाबार्ड को ग्रामीण लोन बढ़ाने के लिए कदम उठाने के अलावा पूर्वोत्तर राज्यों पर ध्यान देने के साथ किसान उत्पादक संगठनों द्वारा जैविक उत्पादकों के एकत्रीकरण को सुविधाजनक बनाने का भी निर्देश दिया. एक अन्य ट्वीट में वित्त मंत्रालय ने कहा कि केंद्रीय बजट और प्रमुख योजनाओं से वित्तपोषित परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए 17 जून को एक ‘चिंतन शिविर’ आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें- पर्सनल लोन और क्रेडिट कार्ड लेना होगा थोड़ा मुश्किल, RBI ने सख्त किए ये नियम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:35 PM IST