विदेश की हाईटेक खेती के गुर सीखेंगे किसान, ये सरकार दे रही मौका, पूरी करनी होगी ये शर्त
Farmer News: योजना में चयन के लिए किसान की उम्र 50 साल से कम, माध्यमिक तक पढ़ा-लिखा, वैध पासपोर्ट धारक हो. साथ ही चयनित किसान जो 10 वर्षों से खेती कर रहा हो और उसके नाम कम से कम एक हेक्टेयर भूमि का स्वामित्व हो.
Farmer News: राजस्थान सरकार ने किसानों को विदेश की हाईटेक खेती के गुर सिखाने के लिए बड़ी पहल की है. राजस्थान सरकार वित्त वर्ष 2024-25 में किसानों की क्षमता बढ़ोतरी के लिए नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत राज्य के किसानों को विदेशों मे होने वाली हाईटेक खेती के गुर सीखाने के लिए प्रदेश के किसानों को विदेश में प्रशिक्षण के लिए दौरा करवाया जाएगा.
ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम मौका
उप निदेशक उद्यान हरदेव सिंह बाजिया ने बताया कि नॉलेज एनहांसमेंट प्रोग्राम के तहत होने वाले दौरे के लिए प्रदेश के 10 कृषि संभागो से 100 किसानों का चयन किया जाएगा. इसमें सीकर कृषि संभाग से 10 ऐसे किसान जो खेती, बागवानी और डेयरी मे विशेष उपलब्धि के लिए पहचान रखते हो का चयन किया जाएगा. इसके लिए किसान खुद राजकिसान साथी पोर्टल आज से ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. राजकिसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन 10 सितंबर 2024 तक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- स्ट्रॉबेरी की खेती से लाखों कमाने का मौका, सरकार दे रही ₹3.36 लाख, फटाफट उठाएं फायदा
कौन किसान उठा सकते हैं फायदा
TRENDING NOW
Gold-Silver Price Diwali: दिवाली पर सस्ता हुआ सोना, चांदी में भी आई गिरावट, यहां चेक करें लेटेस्ट रेट
1 नवंबर से बदल जाएंगे Credit Card के नियम: SBI और ICICI Bank ने किए नए बदलाव, जानिए आप पर क्या होने वाला है असर
BSNL का साथ देने आगे आई Tata Group की ये दिग्गज कंपनी, कर दिया ऐसा काम कि यूजर्स खुद बोलेंगे- थैंक्यू!
बाजिया ने बताया कि आयुक्त उद्यानिकी विभाग जयपुर द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुसार पहले चरण के चयन लिए सभी जिलों के लिए विस्तृत गाइड लाइन जारी कर दी गई हैं. योजना में चयन के लिए किसान की उम्र 50 साल से कम, माध्यमिक तक पढ़ा-लिखा, वैध पासपोर्ट धारक और उसके विरूद्ध कोई संज्ञेय अपराधिक प्रकरण लम्बित न हो, कृषक पंचायती राज संस्था, वाटरयूजर एंसोसिएशन, कृषि मंड़ी आदि में विगत 10 वर्षों में किसी पद पर रहा हों या एफपीओ का सदस्य रहा हो. साथ ही चयनित किसान जो 10 वर्षों से खेती कर रहा हो और उसके नाम कम से कम एक हेक्टेयर भूमि का स्वामित्व हो.
पशुपालकों के लिए शर्तें
उन्होंने बताया की पशुपालन मे चयन के लिए सम्बन्धित कृषक अपने क्षेत्र मे अगवा पशुपालक के रूप मे जाना जाता हो. कृषक कम से कम 20 गाय और भैस की डेयरी या 10 ऊंट , 50 भेड़ और बकरी का स्वामितव रखता हो. विगत 10 वर्षों से डेयरी या पशुपालन पेशे से जुडा हुआ हो. दौरे के दौरान किसान कम भूमि और कम पानी मे पॉलीहाउस व ऑफ सीजन में बेहतर खेती व पशुपालन करने के तरीके सीखेंगे.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: जल्द जारी होगी 18वीं किस्त, उन्हीं किसानों को मिलेंगे ₹2,000 जो पूरी करेंगे ये शर्त
राजकिसान पोर्टल पर निर्धारित समयावधि में प्राप्त होने वाले ऑनलाइन आवेदन पत्रों का स्कोर क्राइटेरिया के आधार पर परीक्षण कर पारदर्शी तरीके से किसानों का चयन सम्बंधित कृषि खंड के अतिरिक्त निदेशक कृषि विस्तार की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जाएगा. बाजिया ने बताया है कि राजकिसान पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ हो चुके हैं इच्छुक व योग्य किसान और पशुपालक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती बदल देगी किस्मत, एक हेक्टेयर में होगी ₹30 लाख की कमाई, सरकार भी दे रही 50 हजार
03:32 PM IST