करोड़ों रुपये के इनाम जीतने का मौका! 10 अगस्त तक किसान कर लें ये काम, जानिए डीटेल
Meri Fasal Mera Byora: हरियाणा में किसानों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का फायदा उठाने के लिये 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 10 अगस्त 2023 तक अपनी सारी ज़मीन का रजिस्ट्रेशन कराएं.
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 10 अगस्त 2023 तक अपनी सारी ज़मीन का रजिस्ट्रेशन कराएं.
Meri Fasal Mera Byora: अगर आप हरियाणा के किसान हैं तो आपके पास करोड़ों रुपये का इनाम जीतने का मौका है. यह ऑफर हरियाणा सरकार (Haryana Government) दे रही है. दरअसल, हरियाणा में किसानों को सरकार की अलग-अलग योजनाओं का फायदा उठाने के लिये 'मेरी फसल मेरा ब्योरा' (Meri Fasal Mera Byora) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है.
कृषि और किसान कल्याण विभाग हरियाणा सरकार के ट्वीट के मुताबिक, मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर 10 अगस्त 2023 तक अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन करना है. ऐसे करने पर किसानों को ₹100 मिलेंगे.
ये भी पढ़ें- जीरो टिलेज तकनीक से उगाएं आलू, कम लागत में बंपर मुनाफा
मेरी फसल मेरा पोर्टल
TRENDING NOW
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
आपको बता दें कि Meri Fasal Mera Byora पोर्टल के जरिए किसानों को उनकी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर बेचने की सुविधा, सरकारी योजनाओं की जानकारी, अनुदान और सब्सिडी का लाभ और फसल नुकसान मुआवजा दिया जाता है.
कैसे मिलेगा करोड़ों का इनाम जीतने का मौका?
किसानों को करोड़ों रुपये का इनाम जीतने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर अपनी सारी जमीन का रजिस्ट्रेशन कराना होगा. रजिस्ट्रेशन कराने वाले किसान जिला और ग्राम स्तर पर लक्की ड्रॉ द्वारा करोड़ों रुपये के इनाम पा सकते हैं. 'मेरी फसल, मेरा ब्यौरा' मोबाइल ऐप से घर बैठे फ्री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. मोबाइल ऐप गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें- इस सब्जी की खेती से होगी ताबड़तोड़ कमाई, 6 महीने में हो जाएंगे मालामाल
यहां कराएं रजिस्ट्रेशन
मेरी फसल- मेरा ब्यौरा पोर्टल (Meri Fasal Mera Byora) पर रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसान खुद या CSC सेंटर पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. पंजीकरण करवाने के लिए किसान को अपना पहचान पत्र, आधार कार्ड, जमीन के कागज, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज फोटो, निवास प्रमाण पत्र की जरूरत पड़ेगी.
ये भी पढ़ें- Success Story: नौकरी छोड़ 2 महीने की ली ट्रेनिंग, अब नर्सरी के बिजनेस से हर महीने ₹2 लाख से ज्यादा कमाई
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:57 PM IST