आवारा पशुओं से फसल की होगी सुरक्षा, खेतों की तारबंदी के लिए सरकार दे रही 40 हजार रुपये, ऐसे उठाएं फायदा
आपको बता दें कि केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं संचालित करती हैं. ताकि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खुशहाल बन रहे हैं.
खेतों की तारबंदी से अच्छी उपज के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. (Image- Pixaby)
खेतों की तारबंदी से अच्छी उपज के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी. (Image- Pixaby)
किसान अक्सर शिकायत करते हैं उनकी फसलें जानवरों द्वारा खराब कर दी गईं हैं. ऐसे में उनका आर्थिक तौर पर बेहद नुकसान हो जाता है. खेतों की तारबंदी से फसल को आवारा पशुओं से बचाने में मददगार साबित होता है. इस क्रम में राजस्थान सरकार ने किसानों (Farmers) के लिए तारबंदी योजना शुरू की है. इस योजना के तहत तारबंदी का 50% या अधिकतम 40,000 रुपये की सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा दी जाती है.
आपको बता दें कि केंद्र के साथ राज्य सरकारें भी किसानों के कल्याण के लिए प्रदेश में कई योजनाएं संचालित करती हैं. ताकि इन योजनाओं का लाभ उठाकर किसान खुशहाल बन रहे हैं. राजस्थान फसल सुरक्षा मिशन के तहत मुख्यमंत्री किसान भाई कांटेदार और चैनलिंक तारबंदी योजना किसानों के लिए मददगार साबित हो रहा है.
ये भी पढ़ें- Business Idea: गर्मी में ये कूल बिजनेस कराएगा मोटी कमाई, अपनी जेब से लगाएं सिर्फ ₹52 हजार, बाकी पैसे देगी सरकार
मिलती है 50% तक सब्सिडी
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
ITR भरने में गलती से भी न कर देना ये Mistake, वरना लगेगा 10 लाख रुपये का जुर्माना, आयकर विभाग ने किया अलर्ट
देवभूमि के इस Hill Station पर कभी भारतीयों को पैर रखने की भी नहीं थी इजाजत, अंग्रेजों ने लिखवाया था 'Indians Not Allowed'
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
ट्रंप की जीत ने पलट दिया पासा, अब भारतीय शेयर बाजार पकड़ेगा तेज रफ्तार, ग्लोबल ब्रोकरेज ने किया बड़ा ऐलान
किसानों को जंगली जानवरों और आवारा पशुओं से फसल को होने वाले नुकसान की चिंता हमेशा सताती रहती है. तारबंदी योजना के तहत खेतों की तारबंदी करने के बाद किसान अपनी फसल की सुरक्षा को लेकर जंगली जानवरों व आवारा पशुओं से चिंतामुक्त हो सकते हैं. खेतों की तारबंदी से अच्छी उपज के साथ किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी.
ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा ऐलान, 6 महीने में हट जाएंगे टोल प्लाजा, गाड़ियों के बदल जाएंगे नंबर प्लेट, ऐसे होगी Toll Tax की वसूली
तारबंदी से हम सभी किसानों को काफी फायदा मिला. आवारा पशुओं से फसल को सुरक्षा मिलती है. फसल रखवाली के लिए मजदूरों का खर्चा भी बचता है. तारबंदी करने से आस-पास के खेत के किसानों को एक तरफ तारबंदी से सुरक्षा मिलती है जिससे उनका खर्चा कम आता है. इससे उनकी आर्थिक स्थिति मजबूती मिलेगी.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:46 PM IST