Edible Oil: फेस्टिव डिमांड बढ़ने से खाद्य तेल-तिलहन कीमतों में सुधार, सरसों की आवक घटी
Edible Oil: त्योहारी मांग (Festive Demand) बढ़ने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजारों में सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती देखने को मिली.
Edible Oil: देश में खाद्य तेलों की आपूर्ति कम रहने के बीच त्योहारी मांग (Festive Demand) बढ़ने के कारण देश के तेल-तिलहन बाजारों में सभी तेल-तिलहन कीमतों में मजबूती देखने को मिली. आयातित तेलों की कम आपूर्ति की स्थिति के बीच सरसों, मूंगफली और सोयाबीन तेल-तिलहन, कच्चे पामतेल (CPO) और पामोलीन और बिनौला तेल कीमतें मजबूती दर्शाती बंद हुईं.
बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि कम आपूर्ति की वजह पाम और पामोलीन तेल का सूरजमुखी (Sunflower) से महंगा होना है. इस महंगे दाम के कारण पाम, पामोलीन का आयात प्रभावित हुआ है जिस तेल की पूरे तेल आयात में लगभग 65 फीसदी की हिस्सेदारी होती है और कमजोर आयवर्ग के लोग इस तेल का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं.
ये भी पढ़ें- Business Idea: कम खर्च में तगड़ा मुनाफा देती है ये खेती, बाजार में खूब रहती है डिमांड, जानिए पूरी डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
पाम, पामोलीन जब सूरजमुखी से सस्ता होगा तभी इसका आयात बढ़ेगा और आपूर्ति लाईन दुरुस्त होगी. लगभग 65 फीसदी पाम, पामोलीन की कमी को किसी साफ्ट आयल से पूरा करना लगभग असंभव है. पाम, पामोलीन के दाम महंगे होने से सॉफ्ट आयल कीमतों पर भी दवाब बढ़ गया है. इससे सभी तेल तिलहन के दाम मजबूत होते जा रहे हैं.
सरसों की आवक घटी
उन्होंने कहा कि शनिवार को सरसों की आवक घटकर 6.50 लाख बोरी रह गई. इस सरसों की खरीद के मामले में हरियाणा सरकार का कदम सराहनीय कहा जा सकता है. छिटपुट आवक शुरू होने के बीच वहां प्रदेश सरकार ने 5,650 रुपये प्रति क्विन्टल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानो की सरसों खरीद (Mustard) शुरू कर दी है. इससे देशी तेल मिलें भी चल रही हैं और पेराई के बाद सरसों खाद्य तेल का वितरण राशन की दुकानों से करने से उपभोक्ताओं को भी सस्ते दाम पर सरसों तेल उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- इस पावर कंपनी को मिले 2 ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 170% रिटर्न
10:00 AM IST