डेयरी इंडस्ट्री में आएगी क्रांति, सरकार ने लॉन्च की Dugdh Sankalan Sathi App, जानिए कैसे होगा फायदा
Dugdh Sankalan Sathi App: इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य दूध की गुणवत्ता में सुधार करना, हितधारकों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और दुग्ध सहकारी समितियों सहित जमीनी और ग्रामीण स्तर पर संचालन को सुव्यवस्थित करना है.
दुग्ध सहकारी समितियों में भेजे गए दैनिक दूध की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. (Image- Pixabay)
दुग्ध सहकारी समितियों में भेजे गए दैनिक दूध की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी. (Image- Pixabay)
Dugdh Sankalan Sathi App: सरकार ने भारतीय डेयरी उद्योग में बदलाव लाने के लिए 'दुग्ध संकलन साथी मोबाइल ऐप' (Dugdh Sankalan Sathi Mobile App) लॉन्च किया है. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड (REIL ), जयपुर द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया यह अभिनव एप्लिकेशन, भारी उद्योग मंत्रालय के तहत एक “मिनी रत्न” केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है, जो दूध कलेक्शन प्रोसेस में मौजूद चुनौतियां का निपटारा कर भारतीय डेयरी उद्योग पर दीर्घगामी प्रभाव डालने के लिए तैयार है.
इस मोबाइल ऐप का उद्देश्य दूध की गुणवत्ता में सुधार करना, हितधारकों के बीच पारदर्शिता को बढ़ावा देना और दुग्ध सहकारी समितियों सहित जमीनी और ग्रामीण स्तर पर संचालन को सुव्यवस्थित करना है. ‘दुग्ध संकलन साथी मोबाइल ऐप’ (Dugdh Sanakalan Sathi Mobile App) दूध कलेक्शन प्रोसेस में शामिल सभी हितधारकों के लिए पारदर्शिता, दक्षता और सशक्तिकरण लाएगा, अंततः दूध उत्पादकों को लाभान्वित करेगा और डेयरी क्षेत्र के विकास में योगदान देगा.
ये भी पढ़ें- इस बिजनेस से होगी बंपर कमाई, शुरू करने के लिए सरकार दे रही पैसे, चूके तो पछताते रह जाएंगे
TRENDING NOW
गिरते बाजार में कमाई कराएंगे ये शेयर! इंट्राडे से लेकर एक साल के नजरिए तक...एक्सपर्ट ने चुने ये स्टॉक्स
गिरते बाजार में क्या करें ट्रेडर्स और इन्वेस्टर्स, अनिल सिंघवी से जानें- पोर्टफोलियो को नुकसान से कैसे बचाएं?
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण GRAP-4 लागू, नौवीं क्लास तक सभी स्कूल बंद, जानिए क्या होंगे प्रतिबंध
Child Mutual Funds: बच्चे के बेहतर भविष्य के लिए MF के चाइल्ड प्लान में करें निवेश, जानें इन स्कीम में क्या है खास
यह एप्लिकेशन दुग्ध उत्पादकों, दुग्ध सहकारी समितियों, दुग्ध संगठनों और राज्य संघों सहित सभी साझेदारियों में जमीनी स्तर पर संचालन में सुधार के लिए क्षेत्र में प्रासंगिक रूप से सक्रिय होगा. मिल्क कलेक्शन पार्टनर मोबाइल ऐप दुग्ध उत्पादकों को अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तेलुगु और अन्य भाषाओं में सभी सेवाओं की जानकारी देगा.
डेयरी इंडस्ट्री में प्रगति की महत्वपूर्ण आवश्यकता को स्वीकार करते हुए, आरईआईएल ने एक व्यापक क्लाउड-आधारित समाधान विकसित किया है जो नवीनतम अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म का लाभ उठाता है. यह भविष्य की सोच वाली पहल भारत सरकार की प्रक्रियाओं को डिजिटल बनाने और दुग्ध उत्पादकों को सरकारी सब्सिडी के सीधे लाभार्थी हस्तांतरण की सुविधा के लिए प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
ये भी पढ़ें- खेती के साथ करें ये 3 बिजनेस, कभी नहीं होगी पैसों की तंगी
ऐप की प्रमुख विशेषताएं-
हितधारकों के बीच पारदर्शिता में बढ़ोतरी
दुग्ध सहकारी समितियों में भेजे गए दैनिक दूध की ऑनलाइन मॉनिटरिंग
क्लाउड सर्वर से रीयल-टाइम दूध के मूल्य का अपडेट करना, पारदर्शिता सुनिश्चित करना और मानवीय त्रुटियों को समाप्त करना
दूध उत्पादकों का भुगतान और सरकारी सब्सिडी का सीधा लाभार्थी हस्तांतरण एप के माध्यम से दुग्ध उत्पादकों के बैंक खातों में
दूध संग्रह के लिए दुग्ध उत्पादकों को ऐप के माध्यम से सूचनाएं भेजना
अंग्रेजी, हिंदी, पंजाबी, तेलुगु सहित अन्य समर्थित भाषाओं में ऐप.
ये भी पढ़ें- Agri Business: खेती से महाराष्ट्र का किसान कर रहा सालाना ₹1 करोड़ की कमाई, जानिए कैसे मिला आइडिया
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
08:59 PM IST