गेहूं की किस्म DBW 327 का कमाल, पंजाब-हरियाणा के किसानों को बंपर मिली पैदावार, जानिए खासियतें
Wheat Crop: आईसीएआर के मुताबिक, DBW 327 (Karan Shivani) किस्म ने दो प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है.
Wheat Crop: पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले और हरियाणा के पानीपत जिले के किसानों ने गेहूं की रिकॉर्ड तोड़ पैदावार की है. इन दोनों जिलों में किसानों ने गेहूं की बेहतरीन किस्म DBW 327 की बुवाई की थी. इस किस्म को करण शिवानी के नाम से भी जाना जाता है. इसकी औसत उपज 87.7 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है. डीबीडब्ल्यू 327 किस्म को आईसीएआर-भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान, करनाल ने विकसित किया है.
आईसीएआर के मुताबिक, DBW 327 (Karan Shivani) किस्म ने दो प्रमुख गेहूं उत्पादक राज्यों में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. आईसीएआर-आईआईडब्ल्यूबीआर, करनाल द्वारा विकसित जलवायु लचीली और बायोफोर्टिफाइड (जेडएन- 40.6 पीपीएम) किस्म, और सीवीआरसी द्वारा उत्तर पश्चिमी मैदानी क्षेत्र में खेती के लिए जारी की गई (अधिसूचना संख्या एस.ओ.8(ई) दिनांक 24.12.2021 के तहत) सिंचित और शीघ्र बुआई की स्थिति और आगे 2023 में मध्य क्षेत्र के लिए अधिसूचित है. आईसीएआर ने आईसीएआर स्थापना दिवस, 2023 की पूर्व संध्या पर इस किस्म को सर्वश्रेष्ठ फसल विज्ञान प्रौद्योगिकियों में से एक के रूप में मान्यता दी.
ये भी पढ़ें- सरकारी मदद से शुरू की ऑर्नामेंटल फिश फार्म, अब हो रही लाखों में कमाई, जानिए सफलता की कहानी
84 क्विंटल प्रति हेक्टेयर रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
किसानों ने ICAR-IIWBR Seed Portal से गुणवत्तापूर्ण बीज मंगाए, फीडबैक दिया और इस किस्म में कृषि अनुसंधान और इनोवेशन की सफलता पर प्रकाश डालते हुए बंपर उत्पादन की जानकारी दी. फतेहगढ़ साहिब स्थित ग्राम चियारथल खुर्द के युवा किसान दविंदर सिंह उर्फ हरजीत सिंह का कहना है कि उन्होंने 8 नवंबर 2023 को DBW 327 किस्म की बुवाई की थी. उनको प्रति एकड़ 33.70 क्विंटल रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन मिला है.
हरियाणा के पानीपत के गांव बरौली के किसान सुरेश कुमार के मुताबिक, उन्होंने 7 नवंबर 2023 को अपने खेत में DBW 327 किस्म की बुवाई की थी. इस बार उनको 32.40 क्विंटल प्रति एकड़ उपज मिली है.
ICAR-IIWBR, करनाल के डायरेक्टर डॉ. ज्ञानेंद्र सिंह ने किसानों की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्नत फसल किस्मों को विकसित करने पर जोर दिया. उन्होंने आगे कहा कि DBW 327 किस्म की सफलता अनुसंधान और विकास, किसानों को सशक्त बनाने और देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.
DBW 327 (Karan Shivani) किस्म का उत्कृष्ट प्रदर्शन कृषि परिवर्तन को आगे बढ़ाने और किसानों को उच्च स्तर का गेहूं उत्पादन प्राप्त करने में सक्षम बनाने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करता है.
03:39 PM IST