Dairy Farming: डेयरी खोल करें तगड़ी कमाई, यहां दुधारू पशु खरीदने पर मिल रही बंपर सब्सिडी
Subsidy on Dairy Farming: हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम (Dairy Scheme) चलाई है.
पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 1.60 लाख रुपये का लोन. (Image- Freepik)
पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 1.60 लाख रुपये का लोन. (Image- Freepik)
Subsidy on Dairy Farming: डेयरी फार्मिंग (Dairy Farming) का बिजनेस कमाई का एक बढ़िया सोर्स है. किसान डेयरी फार्म खोल अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें भी प्रोत्साहित कर रही है. इसी कड़ी में हरियाणा सरकार किसानों को डेयरी (Dairy Business) खोलने पर बंपर सब्सिडी ऑफर कर रही है. हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने किसानों के लिए हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम (Dairy Scheme) चलाई है. राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
ट्वीट के मुताबिक, हाईटेक और मिनी डेयरी स्कीम के तहत 10 दुधारू पशुओं तक की मिनी डेयरी (Mini Dairy) खोलने के लिए पशु की लागत पर 25% सब्सिडी (Subsidy) दी जाएगी. जबकि अनुसूचित जाति के किसानों को 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी. वहीं, 20 से अधिक दुधारू पशुओं की हाईटेक डेयरी (Hitech Dairy) स्थापित करने के लिए ब्याज में छूट दी जाएगी.
ये भी पढ़ें- Subsidy News: किसानों के लिए वरदान है Super Seeder Machine, खरीद पर 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार
पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 1.60 लाख का लोन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मुख्यमंत्री ने कहा, मौजूदा सरकार ने राज्य में अब तक 13,244 डेयरियां स्थापित करायी हैं. पशुपालन के लिए पूंजी की जरूरत होती है. उस पूंजी की जरूरत को पूरा करने के लिए बैंकों से योजना बनाई है. इसके लिए विशेष योजना में पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू किया. पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 1,60,000 रुपये का लोन बिना किसी सिक्योरिटी के मिलता है. 154000 पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बैंकों द्वारा दिए गए हैं.
5 रुपए प्रति लीटर प्रोत्साहन राशि
दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने विशेष प्रोत्साहन योजना बनाई है. सहकारी दुग्ध समितियों के दुग्ध उत्पादकों को 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी जाती है.
ये भी पढ़ें- फूलगोभी छोड़िए! ब्रोकली की खेती से 3 गुना ज्यादा होगी कमाई
देसी नस्ल की छोटी डेयरी बढ़ाने के लिए गौ समर्थन की दृष्टि से तीन से आठ गांवों के डेयरी लगाने वाले पशुपालकों को 50 फीसदी अनुदान देने की योजना अलग से बनाई गई है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:13 PM IST