किसानों के लिए जरूरी खबर! इस कंपनी ने लॉन्च किया नया खरपतवार नाशक, धान की होगी बंपर पैदावार, बढ़ेगा मुनाफा
Paddy Crop: क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन ने धान की फसल को खरपतवार (Weeds) से बचाने के लिए एक नया हर्बिसाइड ‘सिकोसा’ (Sikosa) पेश किया है. कंपनी का लक्ष्य इस उत्पाद के कुल 550 करोड़ रुपये के बाजार में 7-8% हिस्सेदारी हासिल करना है.
संकरी पत्ती वाले खरपतवार, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण में सिकोसा को प्रभावी पाया गया है. (Image- Pixabay)
संकरी पत्ती वाले खरपतवार, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण में सिकोसा को प्रभावी पाया गया है. (Image- Pixabay)
Paddy Crop: एग्री केमिकल कंपनी क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन लिमिटेड (Crystal Crop Protection Limited) ने धान की फसल (Paddy Crops) को खरपतवार (Weeds) से बचाने के लिए एक नया हर्बिसाइड ‘सिकोसा’ (Sikosa) पेश किया है. कंपनी का लक्ष्य इस उत्पाद के कुल 550 करोड़ रुपये के बाजार में 7-8% हिस्सेदारी हासिल करना है.
खरपतवार से मिलेगी निजात
दिल्ली स्थित क्रिस्टल क्रॉप ने एक बयान में कहा कि हर्बीसाइड सिकोसा को ब्रिटेन की बैटेल और मित्सुई एग्रीसाइंस इंटरनेशनल एसए/एनवी के सहयोग से विकसित किया गया है. इसमें कहा गया कि संकरी पत्ती वाले खरपतवार, चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार के नियंत्रण में सिकोसा को प्रभावी पाया गया है.
ये भी पढ़ें- किसानों के मोबाइल में होने चाहिए ये 5 ऐप, मिनटों में निपटेगा काम, बढ़ेगा मुनाफा
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रबंध निदेशक अंकुर अग्रवाल ने कहा, सिकोसा (Sikosa) भारतीय किसानों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट आधारित उत्पाद को लाने में वैश्विक सहयोग का एक बड़ा उदाहरण होगा. अगली पीढ़ी का यह खरपतवार नाशक धान की फसलों में उत्पादकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
इन राज्यों में सिकोसा पेश करेगी कंपनी
उन्होंने कहा कि क्रिस्टल के पास अब धान के पूरे फसल चक्र के लिए उत्पादों की व्यापक श्रृंखला है. क्रिस्टल क्रॉप प्रोटेक्शन आने वाले दिनों में पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में धान उत्पादकों के लिए सिकोसा पेश करने की योजना बना रही है.
ये भी पढ़ें- PM kisan: किसानों के खाते में तब तक नहीं आएंगे 14वीं किस्त के ₹2000, जब तक वे नहीं करेंगे ये काम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- ग्रेजुएशन के बाद 2 महीने की ट्रेनिंग ने बदली किस्मत, अब हर महीने हो रही 2.50 लाख रुपये की कमाई
02:25 PM IST