PMFBY: 87 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर, फसल बीमा पॉलिसी देगी सरकार, फटाफट मिलेगा बीमा क्लेम
Crop Insurance: रबी सीजन में जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Crop Insurance: फसल बीमा कराने वाले किसानों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान सरकार 87 हजार किसानों के लिए अच्छी खबर है. राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक किसान को इसी महीने फसल बीमा पॉलिसी (Fasal Bima Policy) उपलब्ध करवाई जाएगी. प्रत्येक बीमित किसान (Farmers) फसल खराब होने पर आसानी से बीमा कम्पनी से क्लेम ले सकेंगे.
87 हजार किसानों ने करवाया फसल बीमा
राजस्थान कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक शंकर लाल मीणा ने बताया कि इसके लिए जिले के कृषि विभाग द्वारा 2 फरवरी को गगवाना में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम की शुरुआत भी हुई है. उन्होंने बताया कि पॉलिसी वितरण अभियान 5 फरवरी से प्रत्येक ग्राम पंचायत में व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- खाने के तेल की महंगाई से मिलेगी राहत, सरसों के रकबे पर आया बड़ा अपडेट, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
कृषि विभाग के फील्ड अधिकारी एवं सम्बन्धित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में पॉलिसी वितरण किया जाएगा. विभाग की ओर से 86,993 किसानों को 138078 बीमा पॉलीसी वितरित की जाएगी. रबी सीजन में जिले में करीब 87 हजार किसानों ने फसल बीमा करवाया है. प्रत्येक बीमित किसान के पास पॉलिसी रहेगी तो उनके पास फसल बीमा से जुडी पूरी जानकारी होगी. अगर उसे फसल खराब होने पर बीमा कम्पनी के द्वारा क्लेम नहीं दिया गया है तो वह पॉलिसी के आधार पर क्लेम का दावा कर सकेंगे.
02:41 PM IST