फेस्टिव सीजन में चीनी के कारण नहीं घटेगी मिठास, सरकार ने Stock डिस्क्लोजर का दिया आदेश
फेस्टिव सीजन से पहले चीनी की उपलब्धता में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकरा ने स्टॉक डिस्क्लोजर का आदेश दिया है. हर सोमवार पोर्टल पर शुगर स्टॉक की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है.
फेस्टिव सीजन से पहले बाजार में चीनी की किल्लत ना रहे इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. जान बूझकर बाजार में कम स्टॉक पर सरकार एक्शन में है. व्यापारियों और बड़े रिटेल चेन को तत्काल चीनी का स्टॉक डिस्क्लोजर का आदेश दिया गया है. स्टॉक ट्रैकिंग ठीक से हो पाए इसके लिए हर सोमवार पोर्टल पर स्टॉक की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है. कंपनियों की तरफ से जो डेटा जारी किया जाएगा उसका मिलान भी किया जाएगा.
चीनी की कोई कमी नहीं है
फूड सेक्रेटरी ने कहा कि चीनी पर स्टॉक लिमिट लगाने का कोई इरादा नहीं है. अक्टूबर में पहली खेप के लिए 13 लाख टिन चीनी का कोटा जारी कर दिया गया है. बाद में अक्टूबर महीने के लिए और चीनी कोटा जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत में अब चीनी की कोई कमी नहीं है.
चीनी पर फूड सेक्रेटरी का बयान - भारत में चीनी की कोई कमी नहीं है#sugarprices #sugar @fooddeptgoi @pandeyambarish pic.twitter.com/tAZ4WgxlBN
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2023
एहतियात बरत रही है सरकार
दरअसल चीनी की क्राइसिस नहीं हो इसके लिए सरकार पहले से एहतियात बरत रही है. सरकार द्वारा जानकारी मांगने के बावजूद कई चीनी कंपनियों ने स्टॉक को लेकर जानकारी नहीं दी. खाद्य विभाग ने 3 महीने के भीतर बेची और उत्पादित चीनी का पूरा डाटा, Stockists, Wholesaler और Big Chains को जारी चीनी का स्टॉक अपडेट देने को कहा था. हालांकि, कंपनियों की तरफ से इसपर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST