फेस्टिव सीजन में चीनी के कारण नहीं घटेगी मिठास, सरकार ने Stock डिस्क्लोजर का दिया आदेश
फेस्टिव सीजन से पहले चीनी की उपलब्धता में कोई दिक्कत ना हो इसके लिए सरकरा ने स्टॉक डिस्क्लोजर का आदेश दिया है. हर सोमवार पोर्टल पर शुगर स्टॉक की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है.
फेस्टिव सीजन से पहले बाजार में चीनी की किल्लत ना रहे इसके लिए सरकार ने कमर कस ली है. जान बूझकर बाजार में कम स्टॉक पर सरकार एक्शन में है. व्यापारियों और बड़े रिटेल चेन को तत्काल चीनी का स्टॉक डिस्क्लोजर का आदेश दिया गया है. स्टॉक ट्रैकिंग ठीक से हो पाए इसके लिए हर सोमवार पोर्टल पर स्टॉक की जानकारी देना जरूरी कर दिया गया है. कंपनियों की तरफ से जो डेटा जारी किया जाएगा उसका मिलान भी किया जाएगा.
चीनी की कोई कमी नहीं है
फूड सेक्रेटरी ने कहा कि चीनी पर स्टॉक लिमिट लगाने का कोई इरादा नहीं है. अक्टूबर में पहली खेप के लिए 13 लाख टिन चीनी का कोटा जारी कर दिया गया है. बाद में अक्टूबर महीने के लिए और चीनी कोटा जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत में अब चीनी की कोई कमी नहीं है.
चीनी पर फूड सेक्रेटरी का बयान - भारत में चीनी की कोई कमी नहीं है#sugarprices #sugar @fooddeptgoi @pandeyambarish pic.twitter.com/tAZ4WgxlBN
— Zee Business (@ZeeBusiness) September 21, 2023
एहतियात बरत रही है सरकार
दरअसल चीनी की क्राइसिस नहीं हो इसके लिए सरकार पहले से एहतियात बरत रही है. सरकार द्वारा जानकारी मांगने के बावजूद कई चीनी कंपनियों ने स्टॉक को लेकर जानकारी नहीं दी. खाद्य विभाग ने 3 महीने के भीतर बेची और उत्पादित चीनी का पूरा डाटा, Stockists, Wholesaler और Big Chains को जारी चीनी का स्टॉक अपडेट देने को कहा था. हालांकि, कंपनियों की तरफ से इसपर विशेष ध्यान नहीं दिया गया.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
05:46 PM IST