Zee Business की खबर पर मुहर! सरकार ने कॉटन बेल्स के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर को मंजूरी दी, जल्द जारी होगा नोटिफिकेशन
सरकार ने कॉटन बेल्स के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को मंजूरी दे दी है. इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा.
सरकार ने कॉटन बेल्स के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को मंजूरी दे दी है. इसके लिए जल्द नोटिफिकेशन जारी होगा. आपको बता दें कि 31 जनवरी को ज़ी बिजनेस ने खबर दी कि सरकार कॉटन बेल्स के अनिवार्य सर्टिफिकेशन के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को मंजूरी देगी और जल्द ही इस पर नोटिफिकेशन जारी करेगी. केंद्रीय कपड़ा मंत्री का कहना है कि पीयूष गोयल ने आज कॉटन बेल्स के अनिवार्य सर्टिफिकेशन के लिए क्वालिटी कंट्रोल ऑर्डर (QCO) को मंजूरी दे दी. QCO को जल्द ही नोटिफाई किया जाएगा.
कॉटन वैल्यू चेन के लिए पहल की प्रगति की समीक्षा करने के लिए केंद्रीय मंत्री ने नई दिल्ली में टेक्सटाइल एडवाइजरी ग्रुप (TAG) के साथ पांचवीं इंटरैक्टिव बैठक की अध्यक्षता की. कपड़ा मंत्री ने कहा कि भारतीय कपास फाइबर की गुणवत्ता किसानों और उद्योग के लिए फायदेमंद है.
ये भी पढ़ें- आम आदमी के लिए जरूरी खबर! सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, गेहूं और आटे की कीमतों पर होगा असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
उन्होंने जोर देकर कहा कि भारतीय कपास की ब्रांडिंग किसानों, गिनर्स से लेकर कपास उपयोगकर्ताओं तक, उपभोक्ताओं तक पूरी कॉटन वैल्यू चेन से बहुत फायदा होगा. 15 दिसंबर 2022 को CCI और TEXPROCIL के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं ताकि परियोजना लक्ष्य अवधि 2022-23 से 2024-24 के साथ "कस्तूरी कॉटन इंडिया" की ट्रेसबिलिटी, प्रमाणन और ब्रांडिंग की पूरी जिम्मेदारी लेकर स्व-नियमन के सिद्धांत पर काम करने के लिए व्यापार और उद्योग को प्रोत्साहित किया जा सके. संचालन समिति और शीर्ष समिति का गठन किया जा चुका है और टेक्सप्रोसिल का काम मौजूदा कपास सीजन में शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- 60 दिन की ट्रेनिंग ने बना दिया 'बिजनेसमैन', गुड़ बेचकर कमा लिया ₹20 लाख, जानिए सफर
केंद्रीय कपास अनुसंधान संस्थान (CICR) ने कपास का उत्पादन बढ़ाने के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया है. उन्होंने आश्वासन दिया कि बीआईएस और टीआरए के माध्यम से पर्याप्त आधुनिक परीक्षण सुविधाएं बनाई जाएंगी. गोयल ने कहा, KASTURI स्टैंडर्ड्स, DNA टेस्टिंगऔर पता लगाने की क्षमता के अनुरूप परीक्षण सुविधा को मजबूत करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- ₹60 हजार की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, अब हर साल कमा रहा ₹20 लाख से ज्यादा, इस सरकारी स्कीम का उठाया फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:20 PM IST