सरकार का बड़ा फैसला, इन किसानों को मिलेगा Interest Free Loan
Interest Free Loan: लोन की वसूली संबंधित तंबाकू उत्पादकों की 2023-24 फसल मौसम के दौरान नीलामी से होने वाली बिक्री आय से की जाएगी.
Interest Free Loan: केंद्र ने आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवाती बारिश (Michaung cyclonic rain) के कारण नुकसान उठाने वाले तंबाकू उत्पादकों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन देने का फैसला किया है. इस बारिश की वजह से इन तंबाकू उत्पादकों (Tobacco Products) की फसल नष्ट हो गई थी. वाणिज्य मंत्रालय ने कहा, यह केवल आंध्र प्रदेश में फसल सत्र 2023-24 के लिए एकबारगी ब्याज मुक्त लोन (Interest Free Loan) है.
10,000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन
इसमें कहा गया है कि लोन की वसूली संबंधित तंबाकू उत्पादकों की 2023-24 फसल मौसम के दौरान नीलामी से होने वाली बिक्री आय से की जाएगी. केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश में FCV (flue-cured Virginia) तंबाकू उत्पादकों की कठिनाइयों को देखते हुए तंबाकू बोर्ड के उत्पादक कल्याण फंड (Grower Welfare Fund of Tobacco Board) से उन उत्पादक सदस्यों को 10,000 रुपये का ब्याज मुक्त लोन स्वीकृत किया है, जिनकी फसलों को आंध्र प्रदेश में मिचौंग चक्रवाती बारिश के कारण नुकसान हुआ है.
ये भी पढ़ें- Litchi Farming Tips: इस मौसम में लीची की करें खास देखभाल, इन तरीकों से करें कीटों की रोकथाम
आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होता है FCV तंबाकू का उत्पादन
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
एफसीवी तंबाकू (FCV tobacco) का उत्पादन मुख्य रूप से आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में होता है. आंध्र प्रदेश में एलुरु, पूर्वी गोदावरी, काकीनाडा, प्रकाशम, नेल्लोर, बापटला, पालनाडु और गुंटूर जिलों में उगाई जाने वाली एफसीवी तंबाकू की फसल इन चक्रवाती बारिश के कारण गंभीर रूप से प्रभावित हुई है. आंध्र प्रदेश में चालू फसल सीजन में बुआई का अनुमानित क्षेत्रफल 75,355 हेक्टेयर था. इसमें से 14,730 हेक्टेयर यानी करीब 20 फीसदी हिस्सा इस भारी बारिश के कारण प्रभावित हुआ है.
आंध्र प्रदेश का फसल सत्र जारी है. राज्य में 42,915 एफसीवी तंबाकू उत्पादक हैं. इसकी नीलामी कर्नाटक में जारी है, जहां 39,552 उत्पादक हैं. बता दें कि बीते साल 3-5 दिसंबर को चक्रवात के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश हुई थी.
ये भी पढ़ें- Business Idea: घोड़ा, गधा, खच्चर, ऊंट पालने पर सरकार देगी पैसे, ₹10 करोड़ का लोन और ₹50 लाख सब्सिडी, जानिए डीटेल
02:04 PM IST