सस्ते आयात से सेब किसानों को नहीं मिल रहा वाजिब दाम, इम्पोर्ट ड्यूटी 100% करने की मांग
Import Duty on Apple: बड़े पैमाने पर विदेशों से सेब आयात किए जाने से हिमाचल के सेब उत्पादक किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं.
50 रुपये कम के भाव पर सेब के आयात पर रोक. (Image- Pixabay)
50 रुपये कम के भाव पर सेब के आयात पर रोक. (Image- Pixabay)
Import Duty on Apple: हिमाचल प्रदेश में सत्तारूढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Government) को सेब (Apple) उत्पादकों के संरक्षण के लिए इसके आयात पर लागू इम्पोर्ट ड्यूटी (Import Duty on Apple) को 50% से बढ़ाकर 100% कर देना चाहिए. राठौर ने एक बयान में कहा कि बड़े पैमाने पर विदेशों से सेब आयात किए जाने से हिमाचल के सेब उत्पादक किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल पा रहे हैं.
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं को उनसे (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) आग्रह करना चाहिए कि सेब के आयात पर सीमा शुल्क को 50% से बढ़ाकर 100% कर दिया जाए.
ये भी पढ़ें- छत पर फल-सब्जी उगाकर कमाएं, सरकार दे रही पैसे
50 रुपये कम के भाव पर सेब के आयात पर रोक
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले ही 50 रुपये प्रति किलो से कम इम्पोर्ट प्राइस वाले सेब के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है. हालांकि, न्यूनतम आयात मूल्य की शर्त भूटान (Bhutan Apple) से होने वाले आयात पर लागू नहीं होगी.
ये भी पढ़ें- सिंचाई की नई तकनीक ने खोला कमाई का रास्ता, 2 महीने की ट्रेनिंग लेकर इंजीनियर ने कमा लिया ₹70 लाख
भारत में दूसरे देशों से 38.5 करोड़ डॉलर मूल्य के सेब आयात किए गए. इसकी वजह से स्थानीय सेब उत्पादकों को काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. भारत को सेब निर्यात करने वाले मुख्य देशों में अमेरिका, ईरान, ब्राजील, संयुक्त अरब अमीरात, अफगानिस्तान, फ्रांस, बेल्जियम, चिली, इटली, तुर्की, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और पोलैंड शामिल हैं. अप्रैल-फरवरी FY23 में भारत का सेब आयात $260.37 मिलियन था, जिसमें तुर्की, इटली, ईरान और चिली शीर्ष स्रोत थे. पूरे 2021-22 में भारत ने 385.1 मिलियन डॉलर के ताजा सेब का आयात किया.
सस्ते आयात से सेब किसानों को नहीं मिल रहा वाजिब दाम
सेब की बागवानी के लिए मशहूर हिमाचल में सेब उत्पादक किसानों को वाजिब दाम दिलाने का मुद्दा चुनाव में भी खूब चर्चा में रहा था. राज्य में 94,000 हेक्टेयर से अधिक भू-भाग में सेब उगाया जाता है और सेब से जुड़ी आर्थिक गतिविधियां करीब 5,000 करोड़ रुपये हैं.
ये भी पढ़ें- इस तकनीक से खेती करें किसान, बंपर पैदावार के साथ दोगुनी होगी कमाई, सरकार दे रही 95% सब्सिडी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
04:40 PM IST