Cabinet Decision: किसानों के लिए सरकार ने किए 7 बड़े ऐलान, खर्च होंगे 13,966 करोड़ रुपये, जानिए पूरी डीटेल
Cabinet Decision: केंद्रीय कैबिनेट ने कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के आउटले को मंजूरी दी. इसमें डिजिटल कृषि मिशन (Digital Agriculture Mission) और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है.
Cabinet Decision: केंद्र सरकार ने किसानों के लिए 7 बड़े ऐलान किए हैं. केंद्रीय कैबिनेट ने सोमवार (2 सितंबर) को कृषि क्षेत्र से संबंधित 7 बड़े कार्यक्रमों के लिए करीब 14,000 करोड़ रुपये के आउटले को मंजूरी दी. इसमें डिजिटल कृषि मिशन (Digital Agriculture Mission) और फसल विज्ञान के लिए योजना भी शामिल है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narenda Modi) की अध्यक्षता में यहां हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला किया गया. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने मंत्रिमंडल में लिए गए फैसलों की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- PM Kisan: ये 5 चीजें भूले तो सरकार लिस्ट से हटा देगी नाम, नहीं मिलेंगे 2,000 रुपये
7 कार्यक्रमों को मंजूरी
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल ने 2,817 करोड़ रुपये का डिजिटल कृषि मिशन (Digital Agriculture Mission) और फसल विज्ञान के लिए 3,979 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. उन्होंने कहा कि कृषि शिक्षा और प्रबंधन को मजबूत करने के लिए 2,291 करोड़ रुपये के कार्यक्रम के साथ पशुधन के टिकाऊ स्वास्थ्य के लिए 1,702 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी गई है. इसके अलावा मंत्रिमंडल ने बागवानी क्षेत्र के टिकाऊ विकास के लिए 860 करोड़ रुपये की एक और योजना को भी मंजूरी दी है.
वैष्णव ने कहा कि मंत्रिमंडल ने कृषि विज्ञान केंद्रों के लिए 1,202 करोड़ रुपये और प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन को मजबूती देने के लिए 1,115 करोड़ रुपये की योजना को भी मंजूरी दी है. कृषि क्षेत्र से संबंधित इन 7 कार्यक्रमों के लिए कुल आवंटन 13,960 करोड़ रुपये से अधिक का है.
ये भी पढ़ें- वर्मी कंपोस्ट यूनिट से अब होगी मोटी कमाई, यहां मिल रही ₹50 हजार की सब्सिडी, जानें कैसे करें अप्लाई
04:28 PM IST