Business Idea: इस बिजनेस से किसानों की जिंदगी में घुलेगी शहद की मिठास, होगी बंपर कमाई
Business Idea: बिहार सरकार (Bihar Government) आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि उनकी आय बढ़ सके. इससे उनकी जिंदगी में शहद जैसी मिठास घुल जाएगी.
कम लागत में मधुमक्खी पालन कर किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. (Image- Freepik)
कम लागत में मधुमक्खी पालन कर किसान अच्छी आमदनी कमा सकते हैं. (Image- Freepik)
Business Idea: केंद्र और राज्य सरकारें किसानों की आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं चला रही हैं. इसी कड़ी, बिहार सरकार (Bihar Government) आर्थिक रूप से कमजोर किसानों को मधुमक्खी पालन (Beekeeping) के लिए प्रोत्साहित कर रही है, ताकि उनकी आय बढ़ सके. इससे उनकी जिंदगी में शहद जैसी मिठास घुल जाएगी.
बिहार सरकार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय राज्य में मधुमक्खी पालन को इंडस्ट्री के रूप में विकसित करने पर जोर दे रहा है. इसके लिए कई योजनाएं बनाई गई हैं और उसी के अनुसार काम किया जा रहा है. इस योजना का धरातल पर उतारने में विभाग भी जुट गया है. किसानों को मधुमक्खी पालन की विस्तार से जानकारी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Cold Storage: इस बिजनेस के लिए किसानों को मिलेंगे ₹6.50 लाख
किसानों को मिलेंगे 50 हजार रुपये
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
नेशनल बी कीपिंग एंड हनी मिशन (National Beekeeping and Honey Mission) योजना के तहत किसानों को मधुमक्खी पालन के बारे में बताया गया. NBHM के तहत 25-25 की संख्या में महिलाओं को 3-3 समूह बनाया जाएगा. इसके बाद 7 दिनों की स्पेशल ट्रेनिंग दी जाएगी.
किसानों को इस योजना से जोड़ा जाएगा. ग्रुप फॉर्मेशन के लिए 20,000 रुपये और ग्रुप को मधुमक्खी पालन के लिए कैपिटल के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे. इसमें किसानों की भागीदारी बढ़ाई जाएगी. सरकार का उद्देश्य है कि मधुमक्खी पालन (Beekeeping) को इंडस्ट्री के रूप में विकसित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- MCLR Hike: RBI ने नहीं बढ़ाया Interest Rate, इसके बावजूद 3 सरकारी ने बैंकों ने महंगा कर दिया लोन
किसानों के आय के लिए वरदान
मधुमक्खी पालन कर शहद उत्पादन से स्वरोजगार को बढ़ावा देना और किसानों की आय दोगुना करना है. भ्रमणशील मधुमक्खी (Beekeeping) पालक प्रति बॉक्स 50-60 किलो शहद का उत्पादन लिया जा सकता है. ऐसे में किसानों को शहद उत्पादन के क्षेत्र में किसानों को आगे आने की जरूरत है जिससे शहद में क्रांति लाई जा सके. मधुमक्खी पालन से इनकम जनरेट किया जा सकता है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
01:04 PM IST