Business Idea: मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं लाखों का मुनाफा कमाएं, सरकार दे रही भारी Subsidy, उठाएं फायदा
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. बिहार के मिथिलांचल मखाना को जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है. राज्य सरकार मखाना की खेती और प्रोसेसिंग पर जोर दे रही है.
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. (Image- Pixabay)
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. (Image- Pixabay)
Subsidy on Makhana Processing Unit: देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. बिहार के मिथिलांचल मखाना को जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है. मखाना की खेती के साथ राज्य सरकार मखाना प्रोसेसिंग पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में मखाना प्रोसेसिंग यूनिट (Makhana Processing Unit) लगाने के लिए 25 फीसदी तक कैपिटल सब्सिडी (Capital Subsidy) की पेशकश की गई है. राज्य सरकार के इस कदम से मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छा पैसा कमा सकेंगे.
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं मूल्य - संवर्धन मखाना प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए पूंजीगत अनुदान.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
क्या है बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बता दें कि BAIPP के तहत एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है. एग्री प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दी रही है. इसके तहत फल और सब्जियां प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वाले व्यक्तिगत निवेशकों के लिए लागत राशि का 15% और किसान उत्पादक संगठन (FPC) के लिए 25% तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार का कृषि विभाग उद्यान निदेशालय बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग और एग्री आधारित उद्योग के निवेशकों को कैपिटल सब्सिडी देगी. बीएआईपीपी योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15% तक की कैपिटल सब्सिडी और किसान उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के लिए 25% तक कैपिलल सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- यहां खरीफ फसलों में लगा फड़का कीट, केमिकल खरीद पर 50% Subsidy देगी ये सरकार
यहां करें आवेदन
बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय द्वारा जारी बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कैपिटल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST