Business Idea: मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाएं लाखों का मुनाफा कमाएं, सरकार दे रही भारी Subsidy, उठाएं फायदा
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. बिहार के मिथिलांचल मखाना को जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है. राज्य सरकार मखाना की खेती और प्रोसेसिंग पर जोर दे रही है.
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. (Image- Pixabay)
देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. (Image- Pixabay)
Subsidy on Makhana Processing Unit: देश का 85 फीसदी मखाना (Makhana) सिर्फ बिहार में उत्पादन होता है. बिहार के मिथिलांचल मखाना को जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है. मखाना की खेती के साथ राज्य सरकार मखाना प्रोसेसिंग पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में मखाना प्रोसेसिंग यूनिट (Makhana Processing Unit) लगाने के लिए 25 फीसदी तक कैपिटल सब्सिडी (Capital Subsidy) की पेशकश की गई है. राज्य सरकार के इस कदम से मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर अच्छा पैसा कमा सकेंगे.
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कृषि आधारित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग एवं मूल्य - संवर्धन मखाना प्रसंस्करण उद्योग लगाने के लिए पूंजीगत अनुदान.
ये भी पढ़ें- जामुन की खेती से करें छप्परफाड़ कमाई, पाएं बंपर सब्सिडी
क्या है बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
बता दें कि BAIPP के तहत एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है. एग्री प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दी रही है. इसके तहत फल और सब्जियां प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वाले व्यक्तिगत निवेशकों के लिए लागत राशि का 15% और किसान उत्पादक संगठन (FPC) के लिए 25% तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
कितनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार का कृषि विभाग उद्यान निदेशालय बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग और एग्री आधारित उद्योग के निवेशकों को कैपिटल सब्सिडी देगी. बीएआईपीपी योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15% तक की कैपिटल सब्सिडी और किसान उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के लिए 25% तक कैपिलल सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- यहां खरीफ फसलों में लगा फड़का कीट, केमिकल खरीद पर 50% Subsidy देगी ये सरकार
यहां करें आवेदन
बिहार कृषि विभाग, उद्यान निदेशालय द्वारा जारी बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत कैपिटल सब्सिडी का लाभ लेने के लिए आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:14 PM IST