गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बेहतर कमाई करने का मौका, सरकार दे रही बंपर सब्सिडी, ऐसे करें अप्लाई
Cold Storage Subsidy: अगर आपका गांव में रहकर बिजनेस शुरू करने का प्लान है. ऐसा बिजनेस जिसमें निवेश कम हो और कमाई अच्छी हो. यह ऐसा ही एक बिजनेस है जो खेती-किसान से जुड़ा है. इसे शुरू करने के लिए बिहार सरकार 75% तक सब्सिडी दे रही है.
गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं किसान. (Image- Reuters)
गांव में कोल्ड स्टोरेज खोलकर बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं किसान. (Image- Reuters)
Cold Storage Subsidy: अगर आपका गांव में रहकर बिजनेस शुरू करने का प्लान है. ऐसा बिजनेस जिसमें निवेश कम हो और कमाई अच्छी हो. यह ऐसा ही एक बिजनेस है जो खेती-किसान से जुड़ा है. आपने देखा, पढ़ा या सुना होगा कि फसल की कटाई के बाद उसके स्टोरेज की समस्या किसानों को टेंशन देती है. यह समस्या कैश क्रॉप जैसे फल और सब्जियों के साथ ज्यादा बनती है. स्टोरेज की व्यवस्था नहीं होने के चलते सब्जी और फल खराब हो जाते हैं. जिससे किसानों को बड़ा नुकसान होता है. किसानों को इस स्थिति से निजात दिलाने के लिए बिहार सरकार गांव में कोल्ड स्टोरेज (Cold Storage) यूनिट खोलने के लिए बंपर सब्सिडी दे रही है.
कोल्ड स्टोरेज यूनिट खोलने पर मिलेगी बंपर सब्सिडी
बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय ने ट्वीट में कहा, सरकार के द्वारा मिल रहा सुनहरा मौका. एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) के इकाई लागत पर व्यक्तिगत कृषक / उद्यमी के लिए अधिकतम 50% और FPO/FPC के लिए अधिकतम 75% का सहायतानुदान दे रही है.
ये भी पढ़ें- अपनी खानदानी खेती को बनाया आमदनी का बड़ा जरिया, नई तकनीक से अब बंपर मुनाफा कमा रहा शख्स
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
बिहार सरकार कृषि विभाग उद्यान निदेशालय के मुताबिक, एक कोल्ड स्टोरेज यूनिट (टाइप-2) बनाने की अधिकतम लागत प्रति मीट्रिक टन 10,000 रुपये है. इस लागत पर इंडिविजुअल किसानों को 50% सब्सिडी यानी 5,000 रुपये दी जाती है. वहीं, FPO/FPC को इकाई लागत पर 75% सब्सिडी यानी 7,500 रुपये दी जाती है.
ये भी पढ़ें- सेब की खेती से नहीं हुआ गुजारा तो शुरू किया ये बिजनेस, अब हर महीने मोटा मुनाफा कमा रहा किसान
कौन उठा सकता है फायदा?
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं तो एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कोल्ड स्टोरेज यूनिट (Cold Storage Unit) पर सब्सिडी का फायदा ले सकते हैं. इसके लिए आपको बागवानी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट horticulture.bihar.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.अधिक जानकारी के लिए अपने जिले के उद्यान विभाग के कार्यालय में सहायक निदेशक से संपर्क कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- किसानों के लिए खुशखबरी! मशरूम की खेती पर बंपर सब्सिडी दे रही ये सरकार, ऐसे उठाएं फायदा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
ये भी पढ़ें- KCC: मछली पालन, पशुपालन करने वालों को भी मिलेगा किसान क्रेडिट कार्ड, जानिए कैसे करें अप्लाई
01:12 PM IST