Sarkari Yojana: किसानों को सस्ते में मिलेंगे रबी फसलों के बीज, होगा बस करना होगा ये जरूरी काम
Sarkari Yojana: इस साल भी रबी फसल (Rabi Crops) की बेहतर पैदवार के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी (Subsidy) पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Sarkari Yojana: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है. फसल की अच्छी पैदावार हो इसके लिए किसानों को उन्नत किस्म के बीज भी उपलब्ध कराया जाता है. इस साल भी रबी फसल (Rabi Crops) की बेहतर पैदवार के लिए बिहार सरकार द्वारा किसानों को सब्सिडी (Subsidy) पर बीज उपलब्ध कराया जा रहा है.
बिहार सरकार कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, रबी मौसम 2023-24 में अलग-अलग फसलों के बीज की अनुदानित दर पर उपलब्धता संबंधित जरूरी सूचना. सभी किसान भाइयों और बहनों को सूचित किया जाता है कि कृषि विभाग द्वारा रबी मौसम, 2023-24 की अलग-अलग योजनाओं में रबी फसलों के बीज सब्सिडी रेट पर डिस्ट्रीब्यूशन करने की योजना शुरू की जा रही है.
ये भी पढ़ें- गेंदा फूल की खेती से एक बार में होगा ₹3-4 लाख का मुनाफा, खर्चा आएगा 40 हजार और सब्सिडी भी मिलेगी
योजना का नाम-
TRENDING NOW
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
राज्य योजना- मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना के तहत गेहूं के बीज की कीमत 43 रुपये प्रति किग्रा तय है. इस पर 36 रुपये प्रति किग्रा सब्सिडी दी जाएगी. यह बीज आधा एकड़ रकबे के लिए दिया जाएगा.
वहीं बीज वितरण कार्यक्रम के तहत गेहूं (10 वर्ष से कम अवधि के किस्म) बीज की दर 42 रुपये प्रति किग्रा है. इस पर 19.50 रुपये अनुदान मिलेगा. अधिकमत 5 एकड़ रकबे के लिए बीज देय है. जबकि गेहूं (10 वर्ष से अधि अवधि के किस्म) बीज की दर 42 रुपये प्रति किग्रा पर 15 रुपये प्रति किग्रा सब्सिडी दी जाएगी. अधिकमत 5 एकड़ रकबे के लिए बीज देय है.
ये भी पढ़ें- Agri Business Idea: ये है कमाई कराने वाली खेती, कम समय में कमा सकते है बंपर मुनाफा
यहां करें आवेदन
इच्छुक किसान सब्सिडाइज्ड रेट पर अलग-अलग रबी फसलो के बीज पाने के लिए DBT Portal (https://dbtagricultue.bihar.gov.in)/BRBN Portal (brbn.bihar.gov.in) के बीज अनुदान/ आवेदन लिंक पर आवेदन कर सकते हैं. किसान सुविधानुसार, किसी अपने मोबाइल फोन, कम्प्यूटर, कॉमन सर्विस सेंटर, वसुधा केंद्र या साइबर कैफे के जरिए भी आवेदन कर सकते हैं.
ऐसे में मिलेंगे सब्सिडी रेट पर बीज
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन की जांच कृषि समन्वयक, प्रखंड कृषि पदाधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा की जाएगी. आवेदन स्वीकार होने के बाद किसान को एक OTP मिलेगा. कृषि समन्वयक द्वारा बीज दिए जाने के स्थान के संबंध में सूचना किसान को दी जाएगी. बीज विक्रेता को अपना OTP बताकर सब्सिडी की राशि घटाकर बाकी राशि का भुगतान कर बीज ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें- मसूर की 5 सबसे उन्नत किस्में, किसानों को मिलेगा भरपूर मुनाफा
होम डिलीवरी भी होगी
किसानों के घर तक बीज पहुंचाने के लिए होम डिलीवरी की भी व्यवस्था की गई है. ऑनलाइन आवेदन में होम डिलीवरी का विकल्प चयनित करने वाले किसानों के घर तक शुल्क के साथ बीज पहुंचाया जाएगा. किसान को होम डिलीवरी में बीज की सप्लाई होने पर गेहूं के लिए 2 रुपये और अन्य फसलों के लिए 5 रुपये प्रति किग्रा की दर से अलग से भुगतान करना होगा. अधिक जानकारी के लिए किसान अपने कृषि समन्वयक / प्रखंड कृषि पदाधिकारी / जिला कृषि पदाधिकारी से संपर्क किया जा सकता है.
01:53 PM IST