सरकार ने पेश किया 29 रुपये किलो के भाव पर Bharat Rice, जानिए कहां से खरीदें
Bharat Rice: सरकार ने FCI के जरिए चावल की रिटेल बिक्री करने का फैसला लिया है.पहले फेज में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए आप भारत राइस खरीद सकते हैं.
Bharat Rice: केंद्र सरकार ने आम आदमी को महंगाई से राहत देने के लिए भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च किया. अब आम आदमी 29 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव से चावल खरीद सकेंगे. सब्सिडी वाले चावल 5 किलो और 10 किलो के पैकेट में मिलेंगे. खाद्य मंत्री पीयूष गोयल ने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर भारत राइस लॉन्च (Bharat Rice) किया है. सरकार ने FCI के जरिए चावल की रिटेल बिक्री करने का फैसला लिया है. पहले फेज में NAFED, NCCF और केंद्रीय भंडार के जरिए आप भारत राइस खरीद सकते हैं.
29 रुपये किलो खरीदें Bharat Rice
सरकार ने आज शाम 4 बजे से भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू कर दी है. इस चावल को आप सिर्फ 29 रुपये किलो के भाव से खरीद सकते हैं. यह चावल 5 और 10kg पैक में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने के बाद फार्मा कंपनी ने जारी किया ₹200 का बंपर डिविडेंड, जानें रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डीटेल
कहां से खरीद सकते हैं Bharat Rice
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
भारत राइस (Bharat Rice) नाफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF), केंद्रीय भंडार समेत सभी बिग चेन रीटेल पर उपलब्ध होगा. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. चावल 5 और 10kg पैक में उपलब्ध होगा. भारत राइस को आप मोबाइल वैन से भी खरीद सकते हैं.
बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड (Bharat brand) के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं. 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा (Bharat Atta) लॉन्च किया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है. वहीं, 60 रुपये किलो भाव पर दाल मिल रहा है.
08:34 PM IST