आम आदमी के लिए बड़ी खबर! कल लॉन्च होगा Bharat Rice, जानिए कहां मिलेगा ₹29 किलो वाला चावल
Bharat Rice: बता दें कि चावल पर तमाम कदम उठाए जाने के बाद भी घरेलू बाजार में दामों में कोई विशेष कमी नहीं आई, जबकि दाम 14.5% बढ़े हैं. अब सस्ता चावल लोगों की थाली में आएगा. इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.
Bharat Rice: चावल के भाव को कम करने के लिए केंद्र सरकार ने कदम उठाया है. सरकार मंगलवार (6 फरवरी) को शाम 4 बजे भारत राइस (Bharat Rice) लॉन्च करेगी. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. बता दें कि चावल पर तमाम कदम उठाए जाने के बाद भी घरेलू बाजार में दामों में कोई विशेष कमी नहीं आई, जबकि दाम 14.5% बढ़े हैं. अब सस्ता चावल लोगों की थाली में आएगा. इससे आम आदमी को बड़ी राहत मिलेगी.
यहां मिलेगा ₹29 किलो वाला Bharat Rice
सरकार मंगलवार शाम 4 बजे से भारत ब्रांड (Bharat Brand) के तहत भारत राइस (Bharat Rice) की बिक्री शुरू करेगी. भारत राइस (Bharat Rice) नाफेड (NAFED), एनसीसीएफ (NCCF), केंद्रीय भंडार समेत सभी बिग चेन रीटेल पर उपलब्ध होगा. ये चावल 29 रुपए किलो के भाव से बिकेगा. चावल 5 और 10kg पैक में उपलब्ध होगा.
ये भी पढ़ें- इस फल की खेती से किसान बनेंगे मालामाल, एक पेड़ से होगी ₹2 हजार से ज्यादा कमाई, एक बार लगाएं दो साल तक कमाएं
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
बता दें कि देश में बढ़ती महंगाई को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने पहले भारत ब्रांड (Bharat brand) के तहत सस्ता आटा, दाल, सस्ते प्याज-टमाटर बेचे हैं. 6 नवंबर 2023 को केंद्र सरकार भारत आटा (Bharat Atta) लॉन्च किया था, जहां देश में आटे की औसत कीमत 35 रुपये किलो है, वहीं आपको 27.50 रुपये आटा मिल रहा है. वहीं, 60 रुपये किलो भाव पर दाल मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- सेहत ही नहीं कमाई का भी खजाना है मखाना, सरकार दे रही है लाखों कमाने का मौका, जानिए सभी जरूरी बातें
05:04 PM IST