Beekeeping: मधुमक्खी पालन बढ़ाएगी कमाई, सरकार किसानों को देगी 1500 मधुमक्खी बॉक्स, जानिए पूरी डीटेल
Bee Box: राष्ट्रीय बागवानी मिशन और राज्य योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 75 फीसदी अनुदान और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 90 फीसदी अनुदान निर्धारित है.
(Image- Freepik)
(Image- Freepik)
Bee Box: किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारें कई सारी योजनाएं चला रही हैं. सरकार किसानों को खेती के साथ-साथ बागवानी, मधुमक्खी पालन, मछली पालन और अन्य बिजनेस करने को प्रोत्साहित करती है. इसी कड़ी में, बिहार सरकार ने मधुमक्खी पालन के जरिए आय बढ़ाने के लिए किसानों के बीच मधुमक्खी बॉक्स (Bee Box) और मधुनिष्कासन यंत्र का वितरण किया है. इसके साथ ही, राज्य सरकार ने जीविका दीदियों को भी मधुमक्खी बॉक्स दिए.
90% तक मिलेगा अनुदान
राष्ट्रीय बागवानी मिशन और राज्य योजना के तहत सामान्य वर्ग के किसानों को 75 फीसदी अनुदान और अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लिए 90 फीसदी अनुदान निर्धारित है. जबकि सामान्य वर्ग के किसान को 25 फीसदी और अनुसूचित जाति/जनजाति वर्ग को 10 फीसदी किसान अंश भुगतान करना है.
ये भी पढ़ें- गेहूं की फसल में पट्टी रोली रोग की रोकथाम के लिए करें ये उपाय, पाएं बंपर पैदावार
TRENDING NOW
इस कंपनी में 100-200 नहीं पूरे 13 हजार कर्मचारियों की हुई 'घर वापसी', CEO बोले- 'जादू वापस आ गया है'
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग के मुताबिक, राज्य के कटिहार जिले को चालू वित्त वर्ष में कुल 3000 मधुमक्खी बॉक्स का लक्ष्य मिला है, जिसमें से जीविका दीदियों के लिए 1500 और जिला के अन्य किसानों के द्वारा 1500 मधुमक्खी बॉक्स का वितरण किया जाना है.
एक बॉक्स में 40 किलो मधु का उत्पादन
सही तरीके से मधुमक्खी पालन करें तो एक बॉक्स में सालाना 40 किलो शहद का उत्पादन होता है. खुले बाजार में शहक की कीमत 400 से 500 रुपये किलो है. मधुमक्खी पालक प्रति बॉक्स 400 से 1000 रुपये लगाकर सालाना 16 से 20,000 रुपये कमाई कर सकते हैं.
02:13 PM IST