गुड न्यूज! अब PACS डेयरी का भी काम करेंगे और पेट्रोल पंप भी चलाएंगे, अगस्त तक 65 हजार पैक्स होंगे कंप्यूटराइज्ड
PACS: 65,000 पैक्स में से 18,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है. चुनाव से पहले 30,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा.
(Image- PIB)
(Image- PIB)
PACS: केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि लगभग 65,000 कार्यात्मक प्राइमरी एग्रीकल्चर कोऑपरेटिव सोसायटीज (PACS) को उनकी दक्षता में सुधार के लिए इस साल अगस्त तक कम्प्यूटरीकृत किया जाएगा. अब तक 18,000 पैक्सों में कंप्यूटरीकरण का काम पूरा हो चुका है.
अब तक 18 हजार PACS कम्प्यूटराइज्ड
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को देशभर की 18,000 पैक्स (PACS) में कम्प्यूटरीकरण की परियोजना का उद्घाटन किया. शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, मुझे खुशी है कि 65,000 पैक्स में से 18,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण पूरा हो चुका है. चुनाव से पहले 30,000 पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा.
ये भी पढ़ें- PM Modi ने किसानों के लिए शुरू की दुनिया की सबसे बड़ी भंडारण योजना, ₹1.25 लाख करोड़ होगा निवेश
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
उन्होंने कहा कि अगस्त, 2024 तक सभी पैक्स का कम्प्यूटरीकरण हो जाएगा. कैबिनेट कमिटी ऑन इकोनॉमिक अफेयर्स (CCEA) ने पिछले साल जून में 2,516 करोड़ रुपये से इन पैक्स (PACS) के कम्प्यूटरीकरण को मंजूरी दी थी. इससे पैक्स को अपने बिजनेस में विविधता लाने और कई सेवाएं शुरू करने में भी मदद मिलेगी
शाह ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि मॉडल उपनियम को सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने लागू किए हैं, चाहे वे किसी भी राजनीतिक दल के हों. उन्होंने कहा कि इन मॉडल उपनियमों को अपनाने से पीएसी अब नए क्षेत्रों में विविधता ला सकती है. शाह ने कहा कि पैक्स (PACS) में स्थापित गोदाम किसानों के लिए सभी आधुनिक उपकरण उपलब्ध कराएंगे.
ये भी पढ़ें- बागवानी का है शौक तो छत पर करें शुरू, ₹2500 में सरकार दे रही गमले में लगे फल, फूल और औषधीय पौधे
07:09 PM IST