सूखे में भी किसानों की मेहनत पर नहीं फिरेगा पानी, ICAR-IARI ने विकसित की चने की नई किस्म, होगी धुआंधार कमाई
New Chickpea Variety: चने की किस्म Pusa JG 16 मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे सूखागस्त क्षेत्रों में उगाई जा सकती है. यहां सूखे की वजह से 50 से 100 फीसदी उपज खराब हो जाती है. ऐसे में काबुली चना की पूसा जेजी-16 सूखा जैसी परिस्थितियों का सामने करते हुए अच्छी उपज देगी.
अधिक उपज देने वाली काबुली चने की नई किस्म Pusa JG 16. (Photo- ICRA)
अधिक उपज देने वाली काबुली चने की नई किस्म Pusa JG 16. (Photo- ICRA)
New Chickpea Variety: किसानों के लिए अच्छी खबर है. सरकारी रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन ICAR और IARI ने काबुली चने की नई किस्म विकसित की है, जो सूखा और कम पानी वाले इलाकों में बंपर उपज देगी. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR)-भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) ने 'पूसा जेजी 16’ (Pusa JG 16) नामक काबुली चना की नई किस्म विकसित की है. काबुली चने की ‘पूसा जेजी 16’ किस्म को ‘जीनोमिक असिस्टेड ब्रीडिंग’ तकनीकों का उपयोग करके विकसित किया गया है.
ICAR-IARI ने जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय जबलपुर, राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर और ICRISAT, पाटनचेरु, हैदराबाद की मदद से सूखा सहिष्णु किस्मों का विकास और उच्च उपज देने वाली चने की किस्म Pusa JG 16 विकसित की.
ये भी पढ़ें- खुशखबरी! यहां ₹500 में मिलेगा 1040 रुपये वाला रसोई गैस सिलेंडर, 1 अप्रैल से उठा सकेंगे फायदा
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
यहां होगी बंपर पैदावार
चने की किस्म Pusa JG 16 मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दक्षिणी राजस्थान, महाराष्ट्र और गुजरात जैसे सूखागस्त क्षेत्रों में उगाई जा सकती है. यहां सूखे की वजह से 50 से 100 फीसदी उपज खराब हो जाती है. ऐसे में काबुली चना की पूसा जेजी-16 सूखा जैसी परिस्थितियों का सामने करते हुए अच्छी उपज देगी.
110 दिन में तैयार हो जाएगी फसल
यह किस्म फ्यूजेरियम विल्ट और स्टंट रोगों के लिए प्रतिरोधी है. काबुली चने की नई किस्म 110 दिनों में तैयार हो जाएगी. Pusa JG 16 से गंभीर सूखे में भी 1.3 टन / हेक्टेयर से2 टन प्रति हेक्टेयर उपज ली जा सकती है. यह किस्म देश के सूखाग्रस्त मध्य भारत के किसानों के लिए जलवायु परिवर्तन की स्थिति से निपटने में वरदान साबित होगी.
ये भी पढ़ें- सरकारी टीचर की नौकरी छोड़ बना किसान, अब ₹5.50 लाख कमा रहा मुनाफा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:01 PM IST