Business Idea: सरकारी मदद से शुरू करें मुनाफे वाला ये बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई
Business Idea: अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आप सरकार की मदद से मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं.
Business Idea: बिहार के मिथिलांचल मखाना को जीआई टैग (GI Tag) मिला हुआ है. मखाना की खेती के साथ राज्य सरकार मखाना प्रोसेसिंग पर जोर दे रही है. इसी कड़ी में, राज्य सरकार मखाना प्रोसेसिंग यूनिट (Makhana Processing Unit) पर सब्सिडी दे रही है. मखाना प्रोसेसिंग यूनिट पर 25% तक कैपिटल सब्सिडी (Capital Subsidy) मिली. अगर आप बिहार के निवासी हैं और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है. आप सरकार की मदद से मखाना प्रोसेसिंग यूनिट लगाकर मोटा पैसा कमा सकते हैं.
बिहार सरकार उद्यान निदेशालय, कृषि विभाग ने ट्वीट में कहा, मखाना प्रोसेसिंग की असीम संभावनाओं की सफलता के भागीदार बनें. बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति के तहत मखाना प्रसंस्करण उद्योग की स्थापना पर अनुदान का लाभ उठाएं. अधिक जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आज ही उद्यान निदेशालय के वेबसाईट https://horticulture.bihar.gov.in/HORTMIS/baipp/ पर visit करें.
ये भी पढ़ें- Milk Subsidy: सरकार का बड़ा फैसला, दूध बेचने पर किसानों 5 रुपये प्रति लीटर मिलेगी सब्सिडी
क्या है BAIPP?
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
टिकट बुकिंग से लेकर लाइव ट्रेन स्टेटस चेक करने तक... रेलवे के एक Super App से हो जाएगा आपकी जर्नी का हर काम
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा दिया जा रहा है. एग्री प्रोसेसिंग और कृषि आधारित उद्योग के निवेशकों को पूंजीगत अनुदान (Capital Subsidy) दी रही है. इसके तहत फल और सब्जियां प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगाने वाले व्यक्तिगत निवेशकों के लिए लागत राशि का 15% और किसान उत्पादक संगठन (FPC) के लिए 25% तक की कैपिटल सब्सिडी दी जाएगी.
इतनी मिलेगी सब्सिडी
बिहार सरकार का कृषि विभाग उद्यान निदेशालय बिहार कृषि निवेश प्रोत्साहन नीति (BAIPP) के तहत एग्री प्रोसेसिंग और एग्री आधारित उद्योग के निवेशकों को कैपिटल सब्सिडी देगी. बीएआईपीपी योजना के तहत व्यक्तिगत निवेशकों के लिए 15% तक की कैपिटल सब्सिडी और किसान उत्पादक संगठनों (FPO/FPC) के लिए 25% तक कैपिटल सब्सिडी दी जा रही है.
ये भी पढ़ें- Farming Technique: नए साल में किसान जान लें खेती की ये तकनीक, बढ़ जाएगी कमाई, जानिए कैसे मिलेगा इसका फायदा
04:03 PM IST