पशुओं से जुड़े बिजनेस से सर्दियों में कमाएं बढ़िया मुनाफा, जानें इस सरकारी योजना के बारे में
इस स्कीम को केंद्र सरकार ने उद्यमिता विकास पोल्ट्री, भेड़, बकरी और सुअर पालन में नस्ल सुधार को ध्यान में रखकर लॅान्च किया है. इसके तहत चारा और चारा विकास भी शामिल है.
पशुपालन और डेयरी विभाग, भारत सरकार ने 2014-15 में National Livestock Mission शुरू किया था. इस मिशन के तहत उद्यमिता विकास और पर-एनिमल प्रॅाडक्टिविटी में बढ़त से रोजगार मिलता है. इससे मांस, बकरी के दूध, अंडे और ऊन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद मिलती है. ये प्रोडक्शन में डॅामेस्टिक डिमांड को पूरा करने के बाद एक्सपोर्ट अर्निंग को बढ़ाने में भी हेल्प करता है. इस मिशन के तहत अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर में मौजूद प्रॅाडक्ट के लिए आगे और पीछे लिंकेज बनाने के लिए ऑन्त्रप्रेन्यॅार को डेवलप किया जाता है. इसके साथ ही अनऑर्गनाइज्ड सेक्टर को ऑर्गनाइज्ड सेक्टर से जोड़ने में भी मदद मिलती है. इस स्कीम के तहत नस्लों के सुधार पर फोकस किया जाता है. नस्ल सुधार से पर केपिटा प्रॅाडक्टिविटी भी बढ़ती है. साथ ही इसके तहत प्रोडक्शन कॅास्ट को कम करने और लाइवस्टॅाक के उत्पादन में सुधार के लिए स्किल बेस्ड ट्रेनिंग और टेक्नॅालॅाजी का प्रचार-प्रसार किया जाता है. इसके अलावा डिमांड और सप्लाई के अंतर को कम करने के लिए फोडर प्रॅासेसिंग यूनिट को भी लगाया गया है.
भेड़ पालन पर मिलती है 50 फीसदी तक की सब्सिडी
भेड़ पालना बाकी जानवरों को पालने की तुलना में आसान है. भेड़ से ऊन, मांस , दूध और चमड़ा मिलता है. साथ ही इनके गोबर से बेहतरीन खाद भी बनाई जा सकती है. इस कारण भेड़ को पालना फायदे का सौदा साबित होता है. खासकर सर्दीयों में भेड़ को पालने से आप अच्छा-खासा मुनाफा कमा सकते हैं. क्योंकि सर्दी के मौसम में भेड़ के बालों की जबरदस्त डिमांड रहती है. इसका यूज करके ऊन बनाया जाता है. जो विंटर क्लॅाथ बनाने में काम आता है. मार्केट में भेड़ से जुड़े कारोबार अच्छी गति से बढ़ रहें हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक भेड़ पालने के बिजनेस को मात्र 1 लाख रुपये में शुरू कर सकते है. बाजार में भेड़ 3,000 से 8,000 रुपये तक में बिकती हैं. गांव में भेड़ आसानी से पाली जा सकती है. वहां के वातावरण में चारे के लिए घास-फूस और रहने के लिए जगह का बंदोबस्त हो जाता है. भारत में मालपुरा, जैसलमेरी, मंडियां, मारवाड़ी, बीकानेरी, मैरिनो, कोरिडायल रामबुतु, छोटा नागपुरी और शहाबाबाद ब्रीड की भेड़ पाली जाती हैं. केंद्र सरकार के नेशनल लाइवस्टॉक मिशन के तहत भेड़ पालने पर 50 प्रतिशत की सब्सिडी दी जाती है. इसके साथ ही जम्मू कश्मीर सरकार भी एकीकृत भेड़ विकास योजना (ISDS) चलाती है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
6 शेयर तुरंत खरीद लें और इस शेयर को बेच दें; एक्सपर्ट ने निवेशकों को दी कमाई की स्ट्रैटेजी, नोट कर लें टारगेट और SL
इस कंपनी को मिला 2 लाख टन आलू सप्लाई का ऑर्डर, स्टॉक में लगा अपर सर्किट, 1 साल में 4975% दिया रिटर्न
04:41 PM IST