खुशखबरी! यहां भी MSP पर होगी सोयाबीन की खरीद, इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन
Soybean MSP: प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का काम 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा.
Soybean MSP: मध्य प्रदेश के सोयाबीन किसानों के लिए अच्छी खबर है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर मुख्य सचिव वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का काम 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा.
25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन
खरीफ कृषि उपज की समीक्षा करते हुए सोयाबीन खरीदी की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए राजस्व विभाग को गिरदावरी का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक किसानों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुविधाजनक रूप से करने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें- किसानों से MSP पर मिलेट्स और धान खरीदेगी सरकार, 19 सितंबर से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, जानिए पूरी डीटेल
सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड से होगी
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी की एजेंसी मार्कफेड होगी और भंडारण की व्यवस्था स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन और बारदाना की व्यवस्था मार्कफेड द्वारा की जाएगी. किसानों से फेयर एवरेज क्वालिटी (FAQ) की सोयाबीन खरीदी के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जायेंगी. बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि खरीदी के दौरान केंद्रों पर किसानों को सुविधाजनक सुविधाएं और वातावरण दिया जाए.
सोयाबीन का समर्थन मूल्य
किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक की जाएगी . केंद्र सरकार द्वारा सोयाबीन का समर्थन मूल्य 4,892 रुपये प्रति क्विंटल तक किया है. इससे मध्य प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- किसानों के जीवन में मिठास घोल रही स्वीट कॉर्न की खेती, 3 महीने में कमा रहे लाखों का मुनाफा
जरूरी बातें-
समर्थन मूल्य पर 25 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक सोयाबीन खरीदी.
खरीफ उपज की समीक्षा, सोयाबीन खरीदी की व्यवस्था पर जोर.
ई-प्रोक्योरमेंट पोर्टल पर 25 सितंबर से 15 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन कराएं.
02:23 PM IST