American Apple पर 20% Custom Duty हटी, सरकार ने कहा- किसानों पर नहीं होगा असर
Import Duty: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (WTO) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए ड्यूटी को हटाने पर सहमत हुए थे.
भारतीय किसानों (Indian Farmers) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. (Image- Pexels)
भारतीय किसानों (Indian Farmers) पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. (Image- Pexels)
Import Duty: अमेरिकी सेब (American Apple) पर 20 फीसदी प्रतिशोधात्मक सीमा शुल्क (Customs Duty) हटाने के फैसले से भारतीय किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने यह बात कही. उन्होंने बताया कि अगर इसका कोई असर होता भी है, तो सरकार के पास उत्पादकों को समर्थन देने के लिए पर्याप्त नीतिगत गुंजाइश है.
कॉमर्स डिपार्टमेंट में अतिरिक्त सचिव पीयूष कुमार ने कहा कि भारत इस ड्यूटी को हटाकर कुछ भी ‘ज्यादा’ नहीं दे रहा है और ऐसा नहीं है कि ‘हमने अमेरिकी सेबों के लिए अपने दरवाजे पूरी तरह खोल दिए हैं. उन्होंने कहा कि वास्तव में यह भारत के लिए फायदे का सौदा है, क्योंकि इसके बदले अमेरिकी बाजार में घरेलू इस्पात और एल्यूमिनियम उत्पादों को बाजार पहुंच मिलेगी. इन उत्पादों का निर्यात 2018 में अमेरिका के हाई ड्यूटी लगाने से प्रभावित हुआ था.
ये भी पढ़ें- आलू-टमाटर की खेती छोड़िए! इस फल की खेती कर कमाएं लाखों
छह विवादों को खत्म करने पर बनी सहमति
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की हालिया अमेरिका यात्रा के दौरान दोनों देश विश्व व्यापार संगठन (WTO) के छह विवादों को खत्म करने और अमेरिका के उत्पादों पर प्रतिशोध स्वरूप लगाए गए ड्यूटी को हटाने पर सहमत हुए थे. ये बयान इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक ट्वीट कर आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि एप्पल (Apple) भारत में निवेश करे, लेकिन क्या उन्हें हिमाचल प्रदेश के सेब उत्पादकों की भी परवाह है? उन्होंने अमेरिकी सेब पर आयात शुल्क में कटौती करके हिमाचल में अपनी चुनावी हार का बदला ले लिया है. भारत ने इससे पहले कभी भी इतना तंगदिल प्रधानमंत्री नहीं देखा है.
ये भी पढ़ें- इस मानसून करें लौंग की खेती, होगी पैसों की बारिश
सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी अभी भी 50%
भारत चना, दाल और सेब सहित आठ अमेरिकी उत्पादों पर प्रतिशोधात्मक आयात शुल्क को खत्म करेगा. कुमार ने कहा, ड्यूटी हटाने से भारतीय किसानों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि सेब पर इम्पोर्ट ड्यूटी अभी भी 50% है. अमेरिका से सेब का आयात 2018-19 में 14.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर (127,908 टन) से घटकर 2022-23 में केवल 52.7 लाख अमेरिकी डॉलर (4,486 टन) रह गया था. इससे पता चलता है कि अमेरिकी सेब पर प्रतिशोधात्मक शुल्क लगाने के कारण उनकी बाजार हिस्सेदारी घट गई.
ये भी पढ़ें- Business Idea: हर महीने ₹1 लाख कमाई वाला सुपरहिट बिजनेस
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:38 PM IST