25 से ज्यादा देशों में दवा बेचने वाली कंपनी का मुनाफा डबल, स्टॉक ने 1 साल में दिया 70% रिटर्न
Zydus Lifesciences Q1FY24 Results: जायडस लाइफ साइंसेस का बिजनेस 25 से ज्यादा देशों में है. जायडस लाइफसाइंसेस देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है.
Zydus Lifesciences Q1FY24 Results: भारतीय बहुराष्ट्रीय दवा कंपनी जायडस लाइफसाइंसेस लिमिटेड (Zydus Lifesciences Ltd) का चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल -जून) तिमाही में नेट प्रॉफिट दो गुना होकर 1,086.9 करोड़ रुपये हो गया. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में नेट प्रॉफिट 518.3 करोड़ रुपये था. बाजार बंद होने से पहले कंपनी के नतीजे आये. रिजल्ट के बाद शेयर में मुनाफा वसूली देखने को मिली. शेयर 1 फीसदी टूटकर 651 के स्तर पर बंद हुआ.
जायडस लाइफसाइंस लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अप्रैल-जून 2023 तिमाही में कंपनी की ऑपरेशंस से इनकम सालाना आधार पर 29.6 फीसदी बढ़कर 5,139.6 करोड़ रुपये रही. पिछले वर्ष की समान अवधि में यह 3,964.4 करोड़ रुपये थी. कंपनी के प्रबंध निदेशक शरविल पटेल ने कहा, ‘‘ हम वित्तीय वर्ष में लाभदायक वृद्धि हासिल करने और इस तरह हितधारक मूल्य को बढ़ाने को लेकर आश्वस्त हैं.’’ जायडस लाइफ साइंसेस का बिजनेस 25 से ज्यादा देशों में है.
भारत में 1,920.6 करोड़ की बिक्री
कंपनी ने बताया कि भारत में पहली तिमाही में 1,920.6 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 1,816.7 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका में बिक्री में 57.4 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वहां इस साल पहली तिमाही में 2,454.1 करोड़ रुपये की बिक्री हुई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1,559.2 करोड़ रुपये थी. जायडस लाइफसाइंसेस देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है.
TRENDING NOW
Jharkhand Winner List: झारखंड चुनाव में इन नेताओं ने पाई जीत, जानिए किसके हिस्से आई हार, पल-पल का अपडेट
Maharashtra Winners List: महाराष्ट्र की 288 सीटों पर कौन जीता, कौन हारा- देखें सभी सीटों का पूरा हाल
SIP Vs PPF Vs ELSS: ₹1.5 लाख निवेश पर कौन बनाएगा पहले करोड़पति? जानें 15-30 साल की पूरी कैलकुलेशन, मिलेंगे ₹8.11 Cr
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Maharashtra Election 2024: Mahayuti की जीत के क्या है मायने? किन शेयरों पर लगाएं दांव, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने बताया टारगेट
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
03:50 PM IST