Zomato को लेकर आई अच्छी खबर! RBI ने दी ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर बनने की मंजूरी, कंपनी को होगा ये फायदा
Zomato Payments Private Limited: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जोमैटो के जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) को 'ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर' के रूप में करने की मंजूरी दे दी है.
(Source: Reuters)
(Source: Reuters)
Zomato Payments Private Limited: ऑनलाइन फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने गुरुवार को घोषणा की कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई जोमैटो पेमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (ZPPL) को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से 'ऑनलाइन पेमेंट एग्रीगेटर' के रूप में काम करने के लिए प्राधिकार प्रमाणपत्र मिल गया है. प्राधिकार 24 जनवरी से प्रभावी हुआ.
Zomato ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "हम सूचित करना चाहते हैं कि आरबीआई द्वारा जारी दिशानिर्देशों के अनुसार, ZPPL को 24 जनवरी 2024 से देश में 'ऑनलाइन भुगतान एग्रीगेटर' के रूप में काम करने के लिए आरबीआई से प्राधिकार प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है."
Zomato लेकर आई Zomato UPI
जोमैटो पेमेंट्स (Zomato Payments) ने फूड डिलिवरी और रेस्तरा सर्च से हटकर डिजिटल पेमेंट्स में अपने रोल को आगे बढ़ाया है के दायरे में अपनी भूमिका का विस्तार किया है.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
इस हालिया विकास के अलावा, Zomato ने Zomato UPI के नाम से अपना स्वयं का एकीकृत भुगतान इंटरफ़ेस (UPI) पेश करने के लिए पिछले साल आईसीआईसीआई बैंक के साथ साझेदारी की थी.
क्या है Zomato डेली पे आउट्स
इस महीने की शुरुआत में, Zomato ने उभरते रेस्तरां भागीदारों का समर्थन करने के लिए "डेली पेआउट्स" नामक एक नई सुविधा पेश की. कंपनी के मुताबिक, फिलहाल यह सुविधा उन रेस्तरां पार्टनर्स के लिए उपलब्ध होगी, जिन्हें महीने में 100 या उससे कम ऑर्डर मिलते हैं.
ज़ोमैटो ने एक ब्लॉगपोस्ट में कहा, "विभिन्न रेस्तरां भागीदारों के साथ हमारी चर्चा ने पारंपरिक साप्ताहिक भुगतान प्रणाली का उपयोग करते हुए छोटे भोजनालयों के सामने आने वाली वित्तीय चुनौतियों पर प्रकाश डाला. यह सुविधा कमाई तक अधिक लगातार पहुंच की इस महत्वपूर्ण आवश्यकता को संबोधित करने के लिए डिज़ाइन की गई है."
08:27 PM IST