Zerodha के यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट! Kite वेबसाइट पर आ रही दिक्कतों हुई खत्म, कंपनी ने मांगी माफी
Zerodha Trading App Kite: जेरोधा के यूजर्स कंपनी की ट्रेडिंग वेबसाइट Kite की वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं. कंपनी ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Kite Web पर कुछ यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं.
Zerodha Trading App Kite: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने के लिए ऑनलाइन ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म जेरोधा (Zerodha) का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए बड़ा अपडेट है. कुछ यूजर्स को जेरोधा की काइट ऐप पर लॉग इन करने और इंस्ट्रूमेंट्स जोड़ने में दिक्कत हो रही थी, जिसकी वजह से यूजर्स को काफी दिक्कत हो रही थी. हालांकि कंपनी की ओर से इस समस्या को अब सुलझा दिया गया है. जेरोधा के यूजर्स कंपनी की ट्रेडिंग वेबसाइट Kite की वेबसाइट पर लॉग इन नहीं कर पा रहे थे. कंपनी ने सोशल मीडिया X पर इसकी जानकारी दी. कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, Kite Web पर कुछ यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे, जिसकी वजह से उन्हें ट्रेडिंग करने में काफी दिक्कत हो रही थी.
Zerodha ने किया ये पोस्ट
कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करते हुए बताया कि कुछ यूजर्स की ओर से शिकायत मिली है कि Zerodha की Kite Website पर लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं, जिसकी वजह से ट्रेडिंग करने में दिक्कत हो रही है. ऐसे में कंपनी की ओर से एक अपडेट आया है.
Some of our users are facing issues with logging into Kite web. We are looking into the issue. In the meantime, please log into the Kite mobile app.
— Zerodha (@zerodhaonline) December 4, 2023
कंपनी का कहना है कि हम इस समस्या का समाधान ढूंढ रहे हैं. कंपनी ने आगे कहा कि जब तक Kite Web पर ट्रेडिंग शुरू नहीं हो रही है, तब तक यूजर्स Kite Mobile App का इस्तेमाल कर सकते हैं. कंपनी ने कहा कि ट्रेडर्स को परेशानी ना हो, इसके लिए Kite Mobile App का इस्तेमाल कर ट्रेडिंग कर सकते हैं.
मार्केट ने छुआ लाइफ टाइम रिकॉर्ड
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शेयर बाजार सोमवार को रिकॉर्ड हाई पर खुला. BSE सेंसेक्स करीब 900 अंकों की मजबूती के साथ 68,435 पर और निफ्टी पहली बार 20,601 पर खुला. बाजार को दमदार घरेलू और ग्लोबल संकेतों का सपोर्ट मिल रहा. विधानसभा चुनाव में BJP की जीत से भी जोश है. निफ्टी में अदानी एंटरप्राइसेज और अदानी पोर्ट्स के शेयर 4-7% तक चढ़ गए हैं. इससे पहले शुक्रवार को BSE सेंसेक्स 492 अंक चढ़कर 67481 पर बंद हुआ था.
11:03 AM IST