घाटे से मुनाफे में आई Zee Entertainment, जानिए जून तिमाही में कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने जून तिमाही का रिजल्ट (ZEEL Q1 Results) जारी किया है. अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी को 4 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. आज यह शेयर 1.6 फीसदी के उछाल के साथ 242 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही के लिए रिजल्ट (ZEEL Q1 Results) का ऐलान किया है. कंसोलिडेट रिजल्ट की बात करें तो तिमाही आधार पर कंपनी घाटे से मुनाफे में आई है. जून तिमाही में कंपनी को 4 करोड़ का फायदा हुआ. मार्च तिमाही में कंपनी को 73 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. हालांकि, इनकम में गिरावट आई है. तिमाही आधार पर इनकम घटकर 1984 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट से पहले यह शेयर बुधवार को 1.6 फीसदी मजबूत होकर 242 रुपए (ZEEL Share Price) के स्तर पर बंद हुआ.
ZEEL result updates
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, जून तिमाही में कंपनी को कुल 3.87 करोड़ रुपए का फायदा हुआ. मार्च तिमाही में 72.89 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था. जून 2022 तिमाही में कंपनी को 130.10 करोड़ का फायदा हुआ था. कंपनी की इनकम 1984 करोड़ रुपए रही. मार्च तिमाही में यह 2112 करोड़ रुपए और जून 2022 तिमाही में 1843.15 करोड़ रुपए थी.
ZEEL Share performance
ZEEL का शेयर बुधवार को 242.25 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 287 रुपए और न्यूनतम स्तर 170 रुपए है. कंपनी का मार्केट कैप 23300 करोड़ रुपए के करीब है. एक हफ्ते में इस शेयर में करीब 7 फीसदी और एक महीने में 17 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में करीब 28 फीसदी की तेजी है.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
Adani Group को एक ही दिन में दूसरा झटका! NSE ने ग्रुप कंपनियों से मांगी सफाई, ₹2.45 लाख करोड़ का मार्केट कैप स्वाहा
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:00 PM IST