बाजार बंद होते ही IT कंपनी ने किया 50% के अंतरिम डिविडेंड का ऐलान, Q3 में हुआ ₹2700 करोड़ का प्रॉफिट
Wipro Q3 Results 2024: कंपनी ने Q3FY23 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है.
Wipro Q3 Results 2024: IT कंपनी विप्रो (Wipro) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 2694 करोड़ रुपए का कंसोलिडेटेड प्रॉफिट हुआ है. साथ ही कंपनी ने Q3FY23 के लिए अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया है. इसके तहत निवेशकों को 2 रुपए के फेस वैल्यू पर 1 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है. बोर्ड ने 24 जनवरी को रिकॉर्ड डेट फिक्स किया है. इससे पहले BSE पर शेयर करीब 4 फीसदी की उछाल के साथ 465.45 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
तिमाही आधार पर आय में गिरावट
एक्सचेंज फाइलिंग में Wipro ने बताया कि दिसंबर तिमाही में कंसो मुनाफा 2694 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 2646 करोड़ रुपए था. हालांकि, सालाना आधार पर यह लगातार चौथी तिमाही है जिसमें मुनाफा घटा है. अक्टूबर से दिसंबर की अवधि में आय 22205 करोड़ रुपए रही. पिछली तिमाही में IT कंपनी की आय 22516 करोड़ रही थी.
आए Wipro के Q3 नतीजे
तिमाही आधार पर Wipro की आय में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, EBIT में पॉजिटिव ग्रोथ दर्ज की गई. दिसंबर तिमाही में EBIT 3,075.7 करोड़ रुपए से बढ़कर 3,267.1 करोड़ रुपए रही. मार्जिन भी अनुमान से बेहतर रही, जोकि 13.66% से बढ़कर 14.71% रही.
Wipro Q3 Results: गाइडेंस
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
IT कंपनी Wipro ने चौथी तिमाही के लिए रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भी सख्त रखा है. इसके तहत रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस -1.5% से 0.5% रखा है. बता दें कि तीसरी तिमाही में IT कंपनियों के लिए चुनौतियों भरा रहा, क्योंकि यूरोप और अमेरिका में छुट्टियां थी. इससे पहले घरेलू IT सेक्टर की 2 सबसे बड़ी कंपनियों TCS और इंफोसिस ने भी नतीजे जारी किए, जोकि अनुमान से बेहतर रहे.
04:17 PM IST