Wipro Q2 Results: सितंबर तिमाही में विप्रो का मुनाफा हुआ कम, लेकिन आय 15% बढ़ी
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को 2,659 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9 फीसदी कम है.
IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी विप्रो ने दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी को जुलाई से सितंबर के दौरान 2,659 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9 फीसदी कम है. जबकि ऑपरेशंस से आने वाली आय में करीब 15 फीसदी की ग्रोथ देखने को मिली है. यह पिछले साल के 19,667.4 करोड़ रुपए से बढ़कर 22,539.7 करोड़ रुपए हो गई है.
तिमाही आधार पर CC ग्रोथ पॉजिटिव
कंपनी की कुल आय में भी करीब 5 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है. दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 21,528.6 करोड़ रुपए रही. रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि IT सर्विस सेगमेंट आय 8.4 फीसदी बढ़कर 279.77 करोड़ डॉलर रही. कॉन्स्टेंट करेंसी ग्रोथ भी तिमाही आधार पर 4.1 फीसदी और सालाना आधार पर 12.9 फीसदी रही.
10 हजार कर्मचारियों को प्रोमोट किया
TRENDING NOW
विप्रो के MD और CEO थियरी डेलापोर्टे ने कहा कि हमारी कंपनी की बुकिंग में मजबूत ग्रोथ है. इसके अलावा कई डील साइन किए. उन्होंने कहा कि कंपनी के करीब 10 हजार कर्मचारियों को प्रोमोट किया गया और इनकी सैलरी भी बढ़ाई गई है. एट्रीशन पर उन्होंने कहा कि यह लगातार तीसरी तिमाही है जब एट्रीशन दरों को बैलेंस रखा है.
विप्रो के चीफ फाइनेंशियल ऑफिस (CFO) जतिन दलाल ने कहा कि दूसरी तिमाही में हमने सैलरी हाइक और प्रोमोशन के बावजूद 15.1 फीसदी के मार्जिन को पूरा किया. प्राइस रियलाइजेशन और ऑपरेशनल सुधार के चलते मार्जिन में अच्छी सुधार देखने को मिली. कंपनी की ऑपरेटिंग कैश फ्लो भी काफी दमदार रही.
ऑरेटिंग मार्जिन 15% से ऊपर
रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने कहा कि दिसंबर तिमाही में IT सर्विस कारोबार से आने वाली आय 28.11 से 28.53 करोड़ डॉलर के रेंज में रहने का अनुमान है. IT सर्विसेस का ऑपरेटिंग मार्जिन 15.1 फीसदी रही, जोकि तिमाही आधार पर 16 बेसिस पॉइंट्स बढ़ा है. BSE पर विप्रो का शेयर एक परसेंट की मजबूती के साथ 408 रुपए पर बंद हुआ है.
06:15 PM IST