Vi Q3 Result: तीसरी तिमाही में कम हुआ Vi का घाटा, रेवेन्यू और ARPU में आया उछाल
Vodafone Idea Q3 Result: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बाजार बंद होने के बाद तीसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ऑपरेटिंग रेवेन्यू में उछाल आया है. साथ ही कामकाजी मुनाफा भी बढ़ा है.
Vodafone Idea Q3 Result: टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया ने बाजार बंद होने के बाद चालू वित्तीय वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं. अक्टूबर से दिसंबर तक की तिमाही में कंपनी का घाटा कम होकर 6,986 करोड़ रुपये हो गया है. गौरतलब है कि एक साल पहले समान अवधि में कंपनी को 7,990 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसके अलावा कंपनी ने अपने कर्मचारियों को भी सौगात दी है. कंपनी ने कर्मचारियों के लिए ESOPS की घोषणा की है.
Vodafone Idea Q3 Result: 10,673,1 करोड़ रुपए हुआ ऑपरेटिंग रेवेन्यू, ARPU में हुई 7.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी
मार्केट में दी गई सूचना के अनुसार वोडाफोन ने बताया कि अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में वोडाफोन आइडिया का परिचालन राजस्व 10,673.1 करोड़ रुपये रहा है. पिछले साल समान अवधि में 10,620.6 करोड़ रुपये की तुलना में लगभग स्थिर है. वोडाफोन के प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व (ARPU) में भी 7.4 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है. कंपनी ने मार्केट को दिए बयान में कहा कि इस समीक्षाधीन तिमाही में ARPU 145 रुपये रहा था, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में यह 135 रुपये था.
Vodafone Idea Q3 Result: 11 तिमाहियों में हासिल किया उच्चतम कामकाजी मुनाफा
वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने कहा, ‘हमें पिछली 11 तिमाहियों में 21.4 अरब रुपये का उच्चतम कामकाजी मुनाफा (Vi EBITDA) दर्ज करते हुए खुशी हो रही है. उभरते उद्योग परिदृश्य और ग्राहकों की बदलती जरूरतों के मद्देनजर हमने अपनी पेशकशों में सुधार किया है. इसके अलावा अपने प्रोडक्ट्स पर भी ध्यान केंद्रित किया है. इन प्रयासों की वजह से वोडाफोन आइडिया पिछली 10 तिमाहियों से लगातार अपने 4जी ग्राहकों और एआरपीयू को बढ़ाने में सफल रही है.’
Vodafone Idea Q3 Result: शेयर ने एक साल में दिया है 7.85 फीसदी का रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
वोडाफोन आइडिया के सीईओ ने कहा 5जी सेवाओं की पेशकश के लिए जरूरी निवेश जुटाने को कंपनी विभिन्न पक्षों के संपर्क में बनी हुई है. सोमवार को शेयर बाजार बंद होने तक वोडाफोन आइडिया के शेयर में 0.34 फीसदी का उछाल आया है.वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर ने निवेशकों को 7.85 फीसदी का रिटर्न दिया है.
10:47 PM IST