कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को 'संभालेगा' प्रमोटर ग्रुप, ₹2,000 करोड़ के समर्थन का भरोसा मिला
Vodafone-Idea ने कहा, ‘‘प्रवर्तक समूह की एक इकाई ने यह साफ किया है कि कंपनी को अपने तुरंत भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी धन की जरूरत होने पर वह 2,000 करोड़ रुपये तक की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वित्तीय सहायता देगी.’’
Vodafone-Idea: कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया को प्रवर्तक समूह की एक इकाई से 2,000 करोड़ रुपये तक के वित्तीय समर्थन का भरोसा मिला है. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि 30 जून, 2023 तक उसका कुल कर्ज 2.11 लाख करोड़ रुपये था. वोडाफोन आइडिया ने कहा, ‘‘प्रवर्तक समूह की एक इकाई ने यह साफ किया है कि कंपनी को अपने तुरंत भुगतान दायित्वों को पूरा करने के लिए किसी भी धन की जरूरत होने पर वह 2,000 करोड़ रुपये तक की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष वित्तीय सहायता देगी."
कंपनी का घाटा और बढ़ा (Vi Q1 Results)
वोडाफोन आइडिया का एकीकृत शुद्ध घाटा 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये हो गया है. कर्ज में डूबी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 7,840 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. कंपनी को इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,295.7 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था.
वोडाफोन आइडिया ने सोमवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि इस तिमाही में उसकी एकीकृत परिचालन आय 2.3 प्रतिशत बढ़कर 10,655.5 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 10,406.8 करोड़ रुपये थी. वोडाफोन आइडिया की प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) जून तिमाही में बढ़कर 139 रुपये हो गई, जो इससे पिछले साल की समान तिमाही में 128 रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का पूंजीगत व्यय 450 करोड़ रुपये रहा. इसका कुल सकल ऋण जून के अंत में 2,11,760 करोड़ रुपये रहा. इसमें स्पेक्ट्रम शुल्क का 1,33,740 करोड़ रुपये का लंबित भुगतान और 66,860 करोड़ रुपये का समायोजित सकल राजस्व शामिल है.
कंपनी के CEO ने क्या कहा?
वीआईएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने बयान में कहा, ‘‘औसत दैनिक राजस्व, एआरपीयू और 4जी ग्राहकों में वृद्धि का यह लगातार आठवीं तिमाही रही. यह बाजार में प्रभावी ढंग से परिचालन और प्रतिस्पर्द्धा करने की हमारी क्षमता को दर्शाती है.’’
वोडाफोन आइडिया ने जून तिमाही में करीब 1,000 स्थलों पर 4जी नेटवर्क स्थापित किए. हालांकि, कंपनी की 5जी सेवाएं देने की योजना अब भी पिछड़ी हुई है. कंपनी ने कहा, ‘‘हम अपनी 5जी पेशकश रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए कई नेटवर्क कंपनियों से बात कर रहे हैं. हमने अपने 5जी नेटवर्क पर सभी प्रमुख उपकरण निर्माताओं के उपकरणों का परीक्षण किया है.’’
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
07:12 AM IST