PepsiCo की बॉटलर कंपनी ने दिया बिजनेस अपडेट, सालभर में शेयर दे चुका है 110% रिटर्न, सोमवार को रखें नजर
Varun Beverages Share Price: वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ‘चिलिंग’ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है.
Varun Beverages Share Price: पेय पदार्थ बनाने वाली प्रमुख कंपनी पेप्सिको (PepsiCo) की अग्रणी बॉटलर कंपनी, वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) 2024 में जूस और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट सेगमेंट में अपनी उत्पादन क्षमता का विस्तार करेगी. कंपनी की हालिया वार्षिक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है. बता दें कि वरुण बेवरेजेज का शेयर (Varun Beverages Share Price) साल भर में 110% से ज्यादा रिटर्न है.
Varun Beverages Business Expansion
कंपनी के प्रोमोटर्स और नॉन-एग्जीक्यूटीव चेयरमैन रवि जयपुरिया ने शेयरधारकों को बताया कि इसके अलावा, वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (VBL) अपने डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और ‘चिलिंग’ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत कर रही है, जो मौजूदा और कम पहुंच वाले मार्केट्स में उपस्थिति बढ़ाने के लिए जरूरी है.
ये भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन Maharatna PSU ने किया 85% डिविडेंड का ऐलान, 3 महीने में शेयर ने दिया 100% रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मल्टीबैगर Railway PSU के लिए खुशखबरी! बाजार बंद होने के बाद मिला ₹837 करोड़ का ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
उन्होंने कहा, वर्ष 2024 के लिए हमारी विस्तार रणनीति के केंद्र में विनिर्माण सुविधाओं का और विकास है, जिसमें उपभोक्ताओं की बदलती प्राथमिकताओं और बाजार के रुझानों को अपनाने पर ध्यान केंद्रित किया गया है. हम विशेष रूप से जूस और वैल्यू-एडेड डेयरी प्रोडक्ट सेक्टर्स में अपनी उत्पादन क्षमता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
Varun Beverages Business
Varun Beverages 6 देशों में काम करती है. भारतीय उपमहाद्वीप के तीन बाजारों, भारत, श्रीलंका और नेपाल ने इसके नेट रेवेन्यू में 83% का योगदान दिया, जबकि तीन अफ्रीकी देशों, मोरक्को, जाम्बिया और जिम्बाब्वे ने वर्ष 2023 में बाकी 17% का योगदान दिया. भारत में पेप्सिको (PepsiCo) की पेय बिक्री में Varun Beverages की हिस्सेदारी 90% से अधिक है.
ये भी पढ़ें- Power कंपनी के हाथ लगा 306 MW का सोलर पावर प्रोजेक्ट, सालभर में शेयर ने दिया 120% रिटर्न, रखें नजर
Varun Beverages Share Price Performance
वरुण बेवरेजेज के शेयर ने निवेशकों को शानदार रिटर्न दिया है. एक साल में शेयर में 110 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर 6 फीसदी, 3 महीने में 32 फीसदी और 6 महीने में 55 फीसदी उछला है. शेयर का 52 वीक हाई 1,560.30 और लो 633.30 है. Varun Beverages Share Price का मार्केट कैप 1,84,813.04 करोड़ रुपये है. 7 मार्च को BSE पर शेयर गिरावट के साथ 1422.35 के स्तर पर बंद हुआ.
12:51 PM IST